Divi’s Labs March Quarter Results: फार्मास्यूटिकल्स कंपनी Divi’s Laboratories का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 662 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 538 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले से 12 प्रतिशत बढ़कर 2585 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 2303 करोड़ रुपये था।
