Get App

Divi’s Labs Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 23% बढ़ा, शेयरहोल्डर्स को देगी ₹30 का फाइनल डिविडेंड

Divi's Labs Q4 Results: मार्च 2025 तिमाही में कुल खर्च बढ़कर 1807 करोड़ रुपये के रहे। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरानशुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 2191 करोड़ रुपये रहा। डिविडेंड पर 11 अगस्त को कंपनी की 35वीं सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 17, 2025 पर 6:27 PM
Divi’s Labs Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 23% बढ़ा, शेयरहोल्डर्स को देगी ₹30 का फाइनल डिविडेंड
Divi’s Labs का EBITDA एक साल पहले से 21.2 प्रतिशत बढ़कर 886 करोड़ रुपये हो गया।

Divi’s Labs March Quarter Results: फार्मास्यूटिकल्स कंपनी Divi’s Laboratories का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 662 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 538 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले से 12 प्रतिशत बढ़कर 2585 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 2303 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में उसके कुल खर्च बढ़कर 1807 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले खर्च 1669 करोड़ रुपये के थे। EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation, and Amortization) एक साल पहले से 21.2 प्रतिशत बढ़कर 886 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेटिंग मार्जिन सुधरकर 34.27 प्रतिशत हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 31.74 प्रतिशत था।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान Divi’s Labs का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 9360 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 7845 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 2191 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 1600 करोड़ रुपये था।

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी फाइनल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें