Credit Cards

Divi's Laboratories आगे देख सकता है 11% तेजी, ब्रोकरेज सिटी बुलिश; क्या दी रेटिंग और टारगेट प्राइस

Divi's Laboratories Share Price: कंपनी का मार्केट कैप 1.64 लाख करोड़ रुपये है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 6,276.20 रुपये 15 अक्टूबर 2024 को देखा गया। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 6034.95 रुपये पर खुला। शेयर एक साल में 65 प्रतिशत चढ़ा है

अपडेटेड Nov 29, 2024 पर 4:01 PM
Story continues below Advertisement
29 नवंबर को Divi's Laboratories के शेयरों में तेजी है।

Divi's Laboratories Stock Price: इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने भारतीय फार्मा सेक्टर में Divi's Laboratories को अपना टॉप पिक बताया है। ब्रोकरेज को शेयर में आगे 11 प्रतिशत तक की तेजी की गुंजाइश दिख रही है। सिटी ने शेयर पर 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हए 6,850 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह बीएसई पर 29 नवंबर को शेयर के बंद भाव से 11 प्रतिशत ज्यादा है।

29 नवंबर को Divi's Laboratories के शेयरों में तेजी है। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 6034.95 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत चढ़कर 6205.80 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 6179 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.64 लाख करोड़ रुपये है।

सिटी के तर्क


सिटी का मानना है कि Divi's स्ट्रक्चरल पॉइंट ऑफ व्यू और टैक्टिकल पॉइंट ऑफ व्यू दोनों से अच्छी पोजिशन में है। कंपनी के यूएस बायोसिक्योर एक्ट के सबसे बड़े भारतीय लाभार्थियों में से एक बनने का अनुमान है। इस एक्ट से चीन से बाहर अपनी सप्लाई चेन में विविधता लाने की मांग करने वाले वैश्विक फार्मास्यूटिकल इनोवेटर्स के बीच चीन+1 रणनीति को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा कॉन्ट्रास्ट मीडिया बिजनेस में Divi's Laboratories का पोर्टफोलियो बढ़ रहा है।

Enviro Infra Engineers की स्टॉक मार्केट में शानदार शुरुआत, शेयर 48% प्रीमियम पर लिस्ट

शेयर एक साल में 65% चढ़ा 

Divi's Laboratories का शेयर एक साल में 65 प्रतिशत चढ़ा है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 51.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई के डेटा के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2,302 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 518 करोड़ रुपये रहा।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।