Divi's Laboratories Stock Price: इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने भारतीय फार्मा सेक्टर में Divi's Laboratories को अपना टॉप पिक बताया है। ब्रोकरेज को शेयर में आगे 11 प्रतिशत तक की तेजी की गुंजाइश दिख रही है। सिटी ने शेयर पर 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हए 6,850 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह बीएसई पर 29 नवंबर को शेयर के बंद भाव से 11 प्रतिशत ज्यादा है।
29 नवंबर को Divi's Laboratories के शेयरों में तेजी है। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 6034.95 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत चढ़कर 6205.80 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 6179 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.64 लाख करोड़ रुपये है।
सिटी का मानना है कि Divi's स्ट्रक्चरल पॉइंट ऑफ व्यू और टैक्टिकल पॉइंट ऑफ व्यू दोनों से अच्छी पोजिशन में है। कंपनी के यूएस बायोसिक्योर एक्ट के सबसे बड़े भारतीय लाभार्थियों में से एक बनने का अनुमान है। इस एक्ट से चीन से बाहर अपनी सप्लाई चेन में विविधता लाने की मांग करने वाले वैश्विक फार्मास्यूटिकल इनोवेटर्स के बीच चीन+1 रणनीति को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा कॉन्ट्रास्ट मीडिया बिजनेस में Divi's Laboratories का पोर्टफोलियो बढ़ रहा है।
Divi's Laboratories का शेयर एक साल में 65 प्रतिशत चढ़ा है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 51.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई के डेटा के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2,302 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 518 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।