Credit Cards

Diwali 2022: Way2wealth की मुहूर्त पिक्स जो अगले 12 महीने में चमका सकती है आपकी किस्मत

Way2wealth का कहना है कि सभी आर्थिक मानको पर भारत में अपने ग्लोबल पीयर्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि आगे अगले 2 साल में भारतीय कंपनियां 15 फीसदी से ज्यादा अर्निंग ग्रोथ दिखाएगी

अपडेटेड Oct 22, 2022 पर 12:28 PM
Story continues below Advertisement
Way2wealth ने इस दिवाली की मुहूर्त पिक्स के तौर पर कुछ स्टॉक्स के नाम सुझाए है ।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    पिछली दिवाली से अब तक भारतीय बाजार दूसरे उभरते बाजारों और दुनिया के तमाम बडे बाजारों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते नजर आए। तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत की इकोनॉमी ने अच्छी मजबूती दिखाई है। भारतीय बाजारों में एफआईआई के निवेश में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद भारतीय बाजारों ने मजबूती दिखाई है। Way2wealth का कहना है कि सभी आर्थिक मानको पर भारत में अपने ग्लोबल पीयर्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि आगे अगले 2 साल में भारतीय कंपनियां 15 फीसदी से ज्यादा अर्निंग ग्रोथ दिखाएगी और भारतीय बाजार में निवेश के तमाम शानदार मौके नजर आएगे । उम्मीद है कि संवत 2079 में भी भारतीय बाजार का आउटपरफॉर्मेस जारी रहेगी।

    Way2wealth ने इस दिवाली की मुहूर्त पिक्स के तौर पर कुछ स्टॉक्स के नाम सुझाए है । आइए डालते है इनपर एक नजर

    Aditya Birla Fashion And Retail | CMP: Rs 335.90 | ब्रोकरेज का कहना है कि इस स्टॉक में 265-280 रुपये के रेंज पर मिलने में 220 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इस स्टॉक में 380 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।


    Bank of Baroda | CMP: Rs 140.65 | ब्रोकरेज का कहना है कि इस स्टॉक में 120 – 115 रुपये के रेंज पर मिलने में 98 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इस स्टॉक में 162 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

    Bharat Dynamics | CMP: Rs 891.95 | ब्रोकरेज का कहना है कि इस स्टॉक में 818 – 790 रुपये के रेंज पर मिलने में 660 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इस स्टॉक में 984/1045 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

    CMS Info Systems | CMP: Rs 296.55 | ब्रोकरेज का कहना है कि इस स्टॉक में 280 – 260 रुपये के रेंज पर मिलने में 245 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इस स्टॉक में 350 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

    Devyani International | CMP: Rs 187.85 | ब्रोकरेज का कहना है कि इस स्टॉक में 176 –165 रुपये के रेंज पर मिलने में 140 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इस स्टॉक में 235 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

    HCL Tech | CMP: Rs 1009.60 | ब्रोकरेज का कहना है कि इस स्टॉक में 962 – 940 रुपये के रेंज पर मिलने में 870 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इस स्टॉक में 1140 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

    संवत 2079 के लिए ब्रोकरेज हाउसेज की इन स्टॉक्स में है खरीदारी की सलाह, अगले 12 महीने में दे सकते हैं 30% तक का रिटर्न

    IDFC First Bank | CMP: Rs 56.40 | ब्रोकरेज का कहना है कि इस स्टॉक में 52–49 रुपये के रेंज पर मिलने में 43.80 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इस स्टॉक में 65 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

    Praj Industries | CMP: Rs 438.65 | ब्रोकरेज का कहना है कि इस स्टॉक में 400 – 375 रुपये के रेंज पर मिलने में 285 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इस स्टॉक में 584 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

    Redington (India) | CMP: Rs 138.75 | ब्रोकरेज का कहना है कि इस स्टॉक में 126 –120 रुपये के रेंज पर मिलने में 100 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इस स्टॉक में 162/180 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

    SRF | CMP: Rs 2564.20 | ब्रोकरेज का कहना है कि इस स्टॉक में 2300 – 2200 रुपये के रेंज पर मिलने में 1950 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इस स्टॉक में 3060 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

    Zydus Wellness | CMP: Rs 1728.30 | ब्रोकरेज का कहना है कि इस स्टॉक में 1660 - 1640 रुपये के रेंज पर मिलने में 1480 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इस स्टॉक में 2086 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

    (डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।