Diwali 2022: इन स्मॉल, मिड और लॉर्जकैप स्टॉक्स पर प्रभुदास लीलाधर ने दी खरीद की सलाह, क्या आप करेंगे निवेश

प्रभुदास लीलाधर ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि अनिश्चित ग्लोबल माहौल , यूरोप और अमेरिका में मंदी की संभावना के बीच भारतीय बाजार सभी चुनौतियों से निपटते हुए मजबूत बनकर उभरा है

अपडेटेड Oct 24, 2022 पर 4:57 PM
Story continues below Advertisement
प्रभुदास लीलाधर पर अपनी दिवाली पिक्स के तौर पर कुछ स्टॉक्स के नाम सुझाए है। आइए डालते है इनपर एक नजर।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Diwali 2022:  संवत 2078 अब इतिहास बन चुका है। यह संवत इक्विटी बाजार के इतिहास के सबसे उतार-चढ़ाव वाले सालों में से एक रहा। टेक शेयरों में मची धूम और आईपीओ बूम के बाद रूस-यूक्रेन वार के बाद और फिर आकाश चुमती महंगाई ने बाजार पर जोरदार चोट पहुंचाई । महंगाई से निपटने के लिए दुनिया भर के बाजार तेजी से ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते नजर आए। ग्लोबल डामाडोल स्थिति के बीच भारत काफी बेहतर स्थिति में रहा। भारत को फूड सिक्योरिटी के लिए उठाए गए कदमों , घरेलू खपत आधारित इकोनॉमी , मैन्यूफैक्चरिंग और डिफेंस जैसे सेक्टरों में पीएलआई स्कीम , मजबूत बैकिंग सिस्टम का फायदा मिलता नजर आया।

    इसके अलावा देश की इकोनॉमी और बाजार अच्छे मॉनसून और इंफ्रा और रियल एस्टेट सेक्टर में बढ़ते निवेश का भी फायदा मिला। प्रभुदास लीलाधर ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि अनिश्चित ग्लोबल माहौल , यूरोप और अमेरिका में मंदी की संभावना के बीच भारतीय बाजार सभी चुनौतियों से निपटते हुए मजबूत बनकर उभरा है। ऐसे में हम उन कंपनियों को वरियता देते है जो उभरते सेगमेटों से संबंधित है और जिनकी बैलेसशीट मजबूत है और जिनकी कारोबारी रणनीति अच्छी है।

    प्रभुदास लीलाधर पर अपनी दिवाली पिक्स के तौर पर कुछ स्टॉक्स के नाम सुझाए है। आइए डालते है इनपर एक नजर।


    Apollo Hospitals Enterprise | CMP: Rs 4,366 | प्रभुदास लीलाधर ने अपोलो हॉस्पिटल में 5,000 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है।

    Avenue Supermart | CMP: Rs 4,135 | प्रभुदास लीलाधर ने ऐवेन्यू सुपरमार्ट में 5,121 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है।

    Bharti Airtel | CMP: Rs 783 | प्रभुदास लीलाधर ने भारती एयरटेल में 1,032 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है।

    ICICI Bank | CMP: Rs 897 | प्रभुदास लीलाधर ने आईसीआईसीआई बैंक में 950 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है।

    Mahindra and Mahindra | CMP: Rs 1,255 | प्रभुदास लीलाधर ने महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1,500 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है।

    Ashok Leyland | CMP: Rs 150 | प्रभुदास लीलाधर ने अशोक लेलैंड में 200 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है।

    Chambal Fertilizers & Chemicals | CMP: Rs 329| प्रभुदास लीलाधर ने चंबल फर्टिलाइजर में 480 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है।

    Federal Bank | CMP: Rs 132 | प्रभुदास लीलाधर ने फेडरल बैंक में 165 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है।

    Jubilant Ingrevia | CMP: Rs 544 | प्रभुदास लीलाधर ने जुबिलेंट इंग्रेविया में 860 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है।

    VIP Industries | CMP: Rs 685 | प्रभुदास लीलाधर ने वीआईपी में 1,020 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है।

    Westlife Development | CMP: Rs 756 | प्रभुदास लीलाधर ने वेस्टलाइफ डेवलपमेंट में 847 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है।

    (डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।