दिवाली में मुहूर्त ट्रेडिंग पर शेयर खरीदना शुभ माना जाता है। पिछली दिवाली से इस दिवाली (संवत 2080) के बीच मार्केट ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ने इस दौरान करीब 25-25 फीसदी रिटर्न दिए हैं। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने तो निवेशकों को इस बीच मालामाल कर दिए हैं। बीएसई मिडकैप ने इस दौरान 45 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप ने 50 फीसदी रिटर्न दिए हैं। ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने मुहूर्त ट्रेडिंग में 8 शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। कोटक का मानना है कि ये शेयर संवत 2081 में निवेशकों को उम्मीद से ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं।
कोटक सिक्योरिटीज ने निवेशकों को एक्सिस बैंक के शेयर खरीदने की सलाह दी है। उसने शेयरों के लिए अगली दिवाली तक 1,500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। 22 अक्टूबर को Axis Bank के शेयर में कमजोरी दिखी। दोपहर में बैंक का शेयर 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 1,186 रुपये पर चल रहा था। बीते एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 23 फीसदी रिटर्न दिया है।
कोटक सिक्योरिटीज ने निवेशकों को Zomato के शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। उसने शेयरों के लिए अगली दिवाली तक 315 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। 22 अक्टूबर को Zomato के शेयर में कमजोरी दिखी। दोपहर में यह शेयर 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 263 रुपये पर चल रहा था। बीते एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 141 फीसदी रिटर्न दिया है।
कोटक सिक्योरिटीज ने निवेशकों को Aadhar Housing Finance के शेयर खरीदने की सलाह दी है। उसने शेयरों के लिए अगली दिवाली तक 550 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। 22 अक्टूबर को आधार हाउसिंग के शेयर में कमजोरी दिखी। दोपहर में आधार हाउसिंग का शेयर 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 426 रुपये पर चल रहा था। बीते एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 29 फीसदी रिटर्न दिया है।
कोटक सिक्योरिटीज ने निवेशकों को FIEM Industries के शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। उसने शेयरों के लिए अगली दिवाली तक 2,140 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। 22 अक्टूबर को FIEM Industries के शेयर में बड़ी कमजोरी दिखी। दोपहर में यह शेयर 3.71 फीसदी की गिरावट के साथ 1,538 रुपये पर चल रहा था। बीते एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को करीब 75 फीसदी रिटर्न दिया है।
ब्रोकरेज फर्म ने ग्रेविटा इंडिया के शेयरों में निवेश बढ़ाने की सलाह निवेशकों को दी है। अगली दिवाली तक इस शेयर की कीमत 2,800 रुपये तक पहुंच जाने की उम्मीद जताई है। Gravita India के शेयरों में 22 अक्टूबर को बहुत ज्यादा गिरावट दिखी। दोपहर में इस स्टॉक का प्राइस 10 फीसदी से ज्यादा क्रैश कर गया था। इसमें 2,157 रुपये पर ट्रेडिंग हो रही थी। बीते एक साल में इस शेयर ने करीब 124 फीसदी रिटर्न दिया है।
कोटक सिक्योरिटीज ने कहा है कि लंबी अवधि में गोदरेज एग्रोवेट का स्टॉक अट्रैक्टिव लगता है। उसने इस स्टॉक में निवेश बढ़ाने सलाह निवेशकों को दी है। 22 अक्टूबर को इस शेयर का प्राइस दोपहर में 2.41 फीसदी की गिरावट के साथ 747.60 रुपये चल रहा था। इस स्टॉक ने निवेशकों को बीते एक साल में 60 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।
ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों को जेबी केमिकल्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है। उसने कहा है कि यह स्टॉक अगले साल दिवाली तक 2,255 रुपये तक पहुंच सकता है। 22 अक्टूबर को इस स्टॉक में कमजोरी देखने को मिली। दोपहर में इस स्टॉक का प्राइस 1.47 फीसदी गिरकर 1,879 रुपये चल रहा था। बीते एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को करीब 46 फीसदी रिटर्न दिया है, जो निफ्टी के रिटर्न से ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: Short Call: उम्मीद के मुताबिक रही हुंडई मोटर की लिस्टिंग, जानिए IndiaMART Intermesh और Gravita India क्यों सुर्खियों में हैं
कोटक सिक्योरिटीज ने एसएच केलकर के शेयरों में निवेश की सलाह दी है। उसने कहा है कि अगले साल दिवाली तक इस शेयर का प्राइस 400 रुपये तक पहुंच सकता है। 22 अक्टूबर को इस शेयर का पाइस करीब 4 फीसदी गिरकर 294 रुपये पर चल रहा था। बीते एक साल में यह स्टॉक करीब 112 फीसदी चढ़ा है।