Get App

लाइव ब्लॉग

Edited By: Moneycontrol News NOVEMBER 01, 2024 / 7:43 PM IST

Muhurat Trading 2024 Highlights: सेंसेक्स 335 अंकों की बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 24300 के पार

Samvat 2081 Live Updates: शाम 7 बजे मुहूर्त ट्रेडिंग खत्म होने पर निवेशकों की दौलत में 3,39,177.63 करोड़ रुपये का इजाफा दर्ज किया गया। शेयर बाजार में सोमवार, 4 नवंबर को सामान्य दिनों की तरह कारोबार होगा। BSE पर मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत 1957 से हुई थी। इसके बाद NSE ने भी इसे अपना लिया

Muhurat Trading 2024 Live Updates: दिवाली के मौके पर शेयर बाजार में 1 नवंबर को 1 घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया गया। यह सेशन शाम 6 बजे से शुरू होकर शाम 7 बजे तक चला। BSE और NSE दोनों ही बढ़त में रहे। प्री ओपनिंग सेशन के दौरान बीएसई सेंसेक्स 1100 अंक तक उछला। निफ्टी की ओपनिंग 24300 के पार हुई। सेशन खत्म होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 335.06 अंकों की बढ़त के साथ 79,724.12 पर

पिछली दिवाली से इस दिवाली तक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों से करीब 25-25 प्रतिशत रिटर्न मिला है।
पिछली दिवाली से इस दिवाली तक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों से करीब 25-25 प्रतिशत रिटर्न मिला है।
NOVEMBER 01, 2024 / 7:23 PM IST

Muhurat Trading 2024 Live: निवेशकों की दौलत ₹3.39 लाख करोड़ बढ़ी

मुहूर्त ट्रेडिंग खत्म होने पर निवेशकों की दौलत में 3,39,177.63 करोड़ रुपये का इजाफा दर्ज किया गया। 31 अक्टूबर को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 4,44,71,429.92 करोड़ रुपये था। 1 नवंबर को 1 घंटे का दिवाली स्पेशल सेशन खत्म होने के बाद मार्केट कैप 4,48,10,607.55 करोड़ रुपये रहा। शेयर बाजार में सोमवार, 4 नवंबर को सामान्य दिनों की तरह कारोबार होगा।

    NOVEMBER 01, 2024 / 7:12 PM IST

    Muhurat Trading 2024 Live: सेंसेक्स 335 अंकों की बढ़त के साथ बंद

    शाम 7 बजे मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन खत्म होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 335.06 अंकों की बढ़त के साथ 79,724.12 पर बंद हुआ। वहीं ​एनएसई निफ्टी 99 अंक चढ़कर 24,304.35 पर बंद हुआ। निफ्टी पर आईटी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी ऑटो में दिखी। महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 3.50 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ। टाटा मोटर्स का शेयर 1 प्रतिशत चढ़ा।

      NOVEMBER 01, 2024 / 7:02 PM IST

      Muhurat Trading 2024 Live: मुहूर्त ट्रेडिंग के टॉप गेनर्स और लूजर्स

      मुहूर्त ट्रेडिंग पर निफ्टी पर महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, अदाणी पोर्ट्स, बीईएल और आयशर मोटर्स टॉप गेनर्स रहे। दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज, एचसीएल टेक्नोलोजिज, ब्रिटानिया, टेक महिंद्रा और अदाणी एंटरप्राइजेज टॉप लूजर्स साबित हुए। डॉ. रेड्डीज का शेयर 1 प्रतिशत टूटा, वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 3.5 प्रतिशत चढ़ा।

        NOVEMBER 01, 2024 / 6:47 PM IST

        Muhurat Trading 2024 Live: Royal Enfield की अक्टूबर में बिक्री 31% बढ़ी, शेयर 2% उछला

        आयशर मोटर्स लिमिटेड की Royal Enfield मोटरसाइकिल की कुल बिक्री अक्टूबर 31 प्रतिशत बढ़कर 1,10,574 यूनिट हो गई। बीएसई पर 1 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर की कीमत 2 प्रतिशत तक उछल गई। पिछले एक साल में शेयर 50 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं केवल एक सप्ताह में कीमत 7 प्रतिशत मजबूत हुई है।

          NOVEMBER 01, 2024 / 6:39 PM IST

          Diwali Muhurat Trading 2024 Live: मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर में 1% तक तेजी

          मारुति सुजुकी इंडिया ने अक्टूबर में 2,06,434 यूनिट्स की बिक्री के साथ अब तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री दर्ज की है। शेयर में 1 प्रतिशत तेजी है। कंपनी ने अक्टूबर 2023 की 1,99,217 यूनिट की तुलना में पिछले महीने 4 प्रतिशत अधिक 2,06,434 यूनिट्स की बिक्री की। अक्टूबर में पैसेंजर व्हीकल्स की कुल बिक्री 5 प्रतिशत घटकर 1,59,591 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में बिक्री 1,68,047 यूनिट थी। अक्टूबर में कंपनी का निर्यात 33,168 यूनिट रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में 21,951 यूनिट का निर्यात हुआ था।

            NOVEMBER 01, 2024 / 6:25 PM IST

            Diwali Muhurat Trading 2024 Live: निफ्टी पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

            निफ्टी पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी बैंक में 0.60 प्रतिशत की तेजी है। ऑटो, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, OIL & GAS, मेटल शेयरों में 1 प्रतिशत तेजी दिख रही है। निफ्टी 100 में 0.72 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 1 प्रतिशत से ज्यादा तेजी है।

              NOVEMBER 01, 2024 / 6:13 PM IST

              Diwali Muhurat Trading 2024 Live: BSE पर ICICI Bank और पावरग्रिड लाल निशान में

              मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से आईसीआईसीआई बैंक और पावरग्रिड के शेयर लाल निशान में हैं। इसके अलावा बाकी सभी 28 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.5 प्रतिशत और टाटा मोटर्स में 1 प्रतिशत से ज्यादा तेजी है। Electronics Mart India के शेयरों में 9 प्रतिशत और ग्रेविटा इंडिया के शेयरों में 6 प्रतिशत तेजी है।

                NOVEMBER 01, 2024 / 6:06 PM IST

                Diwali Muhurat Trading 2024 Live: सेंसेक्स 634 अंकों की बढ़त के साथ ओपन

                मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले हैं। बीएसई सेंसेक्स 634.69 अंकों की तेजी के साथ 80,023.75 पर ओपन हुआ है। वहीं एनएसई निफ्टी 97.4 अंकों की बढ़त के साथ 24300 के पार खुला है। मुहूर्त ट्रेडिंग का विशेष सेशन शाम 7 बजे तक चलेगा।

                  NOVEMBER 01, 2024 / 5:48 PM IST

                  Diwali Muhurat Trading 2024 Live: शेयर बाजार का प्रीओपनिंग सेशन शुरू

                  शाम 5:45 बजे से शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग का प्रीओपनिंग सेशन शुरू हो गया है। यह 6 बजे तक चलेगा। इसके बाद BSE और NSE पर नॉर्मल मार्केट ओपनिंग 6 बजे होगी। प्रीओपनिंग सेशन में बीएसई पर 1100 से ज्यादा और निफ्टी पर लगभग 200 अंक का उछाल दिख रहा है।

                    NOVEMBER 01, 2024 / 5:44 PM IST

                    Muhurat Trading 2024 Live: पॉली मेडिक्योर और फोर्टिस हेल्थकेयर पर लगाएं दांव

                    वेव्स स्ट्रैटेजी एडवायजर्स के फाउंडर और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि संवत 2081 की शुरुआत आसान नहीं होने वाली है। मनीकंट्रोल के साथ एक बातचीत में उन्होंने कहा कि निफ्टी इस महीने यानी नवंबर में अगस्त का अपना निचला स्तर तोड़ सकता है। क्याल ने मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए पॉली मेडिक्योर और फोर्टिस हेल्थकेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मुहुर्त के दिन पॉजिटिव ओपनिंग की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन अगर कीमतें 24,070 से नीचे टूटती हैं तो डाउनट्रेंड फिर से शुरू हो सकता है और यह 23,700 के स्तर की ओर जा सकता है।

                      NOVEMBER 01, 2024 / 5:34 PM IST

                      Muhurat Trading 2024 Live: कौन से सेक्टर कर सकते हैं आउटपरफॉर्म

                      नीलेश शाह के मुताबिक, पीएसयू, एसएमई, माइक्रोकैप और कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टरों में कम फ्लोटिंग स्टॉक्स करेक्शन हुआ है। प्राइवेट बैंक, आईटी, फार्मा, टेलीकॉम, कंज्यूमर स्टेपल और सीमेंट सेक्टर में आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। अब बाजार की नजर अमेरिकी चुनावों पर है।

                        NOVEMBER 01, 2024 / 5:08 PM IST

                        Muhurat Trading 2024 Live: संवत 2080 जैसे ऊंचे रिटर्न की न करें उम्मीद: नीलेश शाह

                        निफ्टी 50 इंडेक्स में संवत 2080 में 24 प्रतिशत की ग्रोथ हुई। कोटक महिंद्रा एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह का कहना है ​कि इतने ऊंचे रिटर्न की उम्मीदों को बनाए रखना संवत 2081 में निराशा का कारण बन सकता है। अभी कुछ सेक्टर्स में वैल्यूएशन महंगी है। शेयरों को चुनते समय मोमेंटम के बजाय क्वालिटी, महंगे वैल्यूएशन के बजाय सही वैल्यूएशन और कम फ्लोटिंग स्टॉक कंपनियों के बजाय हाई फ्लोटिंग स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए।

                          NOVEMBER 01, 2024 / 4:44 PM IST

                          Muhurat Trading 2024 Live: संवत 2081 में कंजम्प्शन और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स दे सकते हैं बंपर रिटर्न

                          सैमको ग्रुप के फाउंडर और सीईओ जिमीत मोदी का कहना है कि सही स्टॉक्स पर दांव लगाने से संवत 2081 में बंपर कमाई हो सकती है। निवेशक कंजम्प्शन और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर की मजबूत कंपनियों के शेयरों पर दांव लगा सकते हैं। इसके अलावा उन हाई क्वालिटी बिजनेसेज में निवेश के बारे में भी सोचा जा सकता है, जिनकी अर्निंग्स पर इकनॉमिक साइकिल का असर पड़ने की उम्मीद नहीं है।

                            NOVEMBER 01, 2024 / 4:20 PM IST

                            Muhurat Trading 2024 Live: 2022 की मुहूर्त ट्रेडिंग पर शानदार रही थी सेंसेक्स की परफॉरमेंस

                            BSE पर मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत 1957 से हुई थी। इसके बाद NSE ने भी इसे अपना लिया। पिछले दस वर्षों में मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन सेंसेक्स सिर्फ दो बार 2016 और 2017 में निगेटिव जोन में बंद हुआ। 2017 के बाद से लगातार यह ग्रीन जोन में बंद हो रहा है। सबसे बेहतर परफॉरमेंस तो वर्ष 2022 के मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन रही, जब सेंसेक्स में 0.88 प्रतिशत की बढ़त दिखी।

                              NOVEMBER 01, 2024 / 3:54 PM IST

                              Diwali Muhurat Trading 2024 Live: Bank Nifty के लिए अहम लेवल

                              बैंक निफ्टी ने लोअर टॉप-लोअर बॉटम फॉर्मेशन बनाए रखी है। यह 322 पॉइंट्स टूटकर 51,475 पर आ चुका है। डेली चार्ट्स पर इसने लॉन्ग अपर और माइनर लोअर शैडो के साथ बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया है। हायर लेवल पर बिकवाली के दबाव का संकेत है। अपसाइड 52,330 और 52,835 पर रेजिस्टेंस लेवल तो डाउनसाइड 51,266 और फिर 50,274 सपोर्ट लेवल हैं।

                                NOVEMBER 01, 2024 / 3:32 PM IST

                                Diwali Muhurat Trading 2024 Live: मुहूर्त ट्रेडिंग पर किन शेयरों पर खेल सकते हैं दांव

                                ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने ऐसे 8 शेयर सुझाए हैं, जिन पर मुहूर्त ट्रेडिंग में दांव लगाया जा सकता है। उम्मीद है कि ये शेयर संवत 2081 में निवेशकों को मोटा रिटर्न दे सकते हैं। इन शेयरों में एक्सिस बैंक, जोमैटो, आधार हाउसिंग फाइनेंस, FIEM Industries, ग्रेविटा इंडिया, गोदरेज एग्रोवेट, JB केमिकल्स एंड फार्मा और SH केलकर एंड कंपनी शामिल हैं। इन शेयरों पर एक्सपर्ट्स की राय को लेकर डिटेल पढ़ने के लिए ​विजिट करें...  Diwali Muhurat Trading 2024: जोमैटो, एक्सिस बैंक, गोदरेज एग्रोवेट सहित ये 8 शेयर कर सकते हैं आपको मालामाल

                                  NOVEMBER 01, 2024 / 3:14 PM IST

                                  Diwali Muhurat Trading 2024 Live: निफ्टी50 के लिए अहम लेवल

                                  डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी 50 ने बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया है। यह लोअर हाई और लोअर लो बना रहा है और लगातार 20-डे, 50-डे और 100-डे के EMA के नीचे बना हुआ है। इसके अलावा RSI में भी निगेटिव क्रॉसओवर दिख रहा है। अपसाइड 24326, 24374 और 24450 पर रेजिस्टेंस लेवल तो डाउनसाइड 24174, 24127, और 24050 सपोर्ट लेवल हैं।

                                    NOVEMBER 01, 2024 / 3:03 PM IST

                                    Diwali Muhurat Trading 2024 Live: निवेशकों के लिए दिवाली अगले संवत की शुरुआत

                                    शेयर बाजार के निवेशकों के लिए दिवाली अगले संवत की शुरुआत होती है। इस बार दिवाली से संवत 2081 शुरू हो रहा है। आमतौर पर कभी-कभी ही ट्रेडिंग करने वाले भी मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर छोटा-मोटा ट्रेड ले लेते हैं ताकि अगले संवत में उनके ऊपर धन बरसे। दिवाली के मौके पर जब लक्ष्मी-गणेश की पूजा होती है तो उस समय मार्केट में माता लक्ष्मी की कृपा के लिए ट्रेडिंग विडो खोली जाती है।

                                      NOVEMBER 01, 2024 / 2:58 PM IST

                                      Diwali Muhurat Trading 2024 Live: पिछले साल कैसी गई थी मुहूर्त ट्रेडिंग

                                      साल 2023 में दिवाली 12 नवंबर को थी। उस दिन मुहूर्त ट्रेडिंग में निफ्टी 100.20 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,525.55 के स्तर पर नजर आ रहा था। वहीं सेंसेक्स 354.77 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65259.45 पर बंद हुआ था। Nifty के 50 शेयरों में से 43 ने अच्छा प्रदर्शन किया था। टॉप परफॉर्मर्स में Coal India, UPL, Infosys, और Eicher Motors शामिल थे।

                                        NOVEMBER 01, 2024 / 2:39 PM IST

                                        Muhurat Trading 2024 Live: मुहूर्त ट्रेडिंग की कितनी है महत्ता

                                        मुहूर्त ट्रेडिंग पर रिटेल इनवेस्टर हों या इंस्टीट्यूशंस, अधिकतर लोग छोटे पैमाने पर ही सही लेकिन ट्रेडिंग या इनवेस्टमेंट करते जरूर हैं। आमतौर पर कभी-कभी ही ट्रेडिंग करने वाले भी इस दिन छोटा-मोटा ट्रेड ले लेते हैं ताकि अगले सम्वत् में उनके ऊपर धन बरसे। इस दिन बाकी दिनों की तुलना में ट्रेडिंग वॉल्यूम जरूर कम रहता है लेकिन माहौल काफी पॉजिटिव रहता है।

                                          NOVEMBER 01, 2024 / 2:38 PM IST

                                          Muhurat Trading 2024 Live: एक दिन पहले क्या रहा था बाजार का हाल

                                          आईटी शेयरों में गिरावट और विदेशी कोष की लगातार निकासी के कारण बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 31 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 553.12 अंक गिरकर 79,389.06 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 654.25 अंक गिरकर 79,287.93 पर आ गया था। एनएसई निफ्टी 135.50 अंक गिरकर 24,205.35 पर आ गया। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस और मारुति सुजुकी के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।

                                            NOVEMBER 01, 2024 / 2:38 PM IST

                                            Muhurat Trading 2024 Live: क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग

                                            इस साल, BSE और NSE दोनों ही शुक्रवार, 1 नवंबर को शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेंगे। पिछले डेटा पर नजर डालें तो मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन ने अक्सर पॉजिटिव रिटर्न दिया है। पिछले 16 वर्षों में 13 बार निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ है।

                                              NOVEMBER 01, 2024 / 2:38 PM IST

                                              Muhurat Trading 2024 Live: शेयर बाजार में आज होगी मुहूर्त ट्रेडिंग

                                              दिवाली के मौके पर शेयर बाजार आज 1 नवंबर को बंद हैं, लेकिन शाम को 1 घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए यह खुलने वाला है। मुहूर्त ट्रेडिंग शेयर बाजार का एक विशेष सेशन है, जो दिवाली पर ट्रेडिंग के ​शगुन के लिए आयोजित किया जाता है। मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा कई वर्षो से चली आ रही है और निवेशक इसे अपने पोर्टफोलियो में समृद्धि और सफलता लाने के अवसर के रूप में देखते हैं।

                                                NOVEMBER 01, 2024 / 2:37 PM IST

                                                Muhurat Trading 2024 Live

                                                मनीकंट्रोल हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।