Diwali stock picks: ICICI Bank, Zomato और L&T समेत इन शेयरों में बनेगा पैसा, जानिए ब्रोकरेज क्यो है बुलिश
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने दिवाली के मौके पर निवेश के लिए यहां कुछ स्टॉक्स सुझाए हैं। संवत 2081 में आप इन शेयरों में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। मोतीलाल ओसवाल के दिवाली स्टॉक पिक्स में ICICI Bank, Zomato और L&T जैसे शेयर शामिल हैं
शेयर बाजार में पिछले एक महीने में तगड़ा करेक्शन देखने को मिला और यह अपने हाई से करीब 8 फीसदी टूट गया।
Diwali stock: शेयर बाजार में पिछले एक महीने में तगड़ा करेक्शन देखने को मिला और यह अपने हाई से करीब 8 फीसदी टूट गया। अगर आप इस गिरावट को मौके की तरह देख रहे हैं और निवेश के लिए स्टॉक्स की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने दिवाली के मौके पर निवेश के लिए यहां कुछ स्टॉक्स सुझाए हैं। संवत 2081 में आप इन शेयरों में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। मोतीलाल ओसवाल के दिवाली स्टॉक पिक्स में ICICI Bank, Zomato और L&T जैसे शेयर शामिल हैं। आइए जानते हैं, इन स्टॉक्स से मुनाफा कमाने के लिए क्या हो रणनीति।
ICICI Bank
ICICI Bank ने अपने कई बड़े पियर्स के विपरीत एक स्थिर तिमाही नतीजे जारी किए हैं। बैंक की नेट अर्निंग में 15% की सालाना बढ़ोतरी हुई है। मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि हाई-यील्डिंग पोर्टफोलियो का स्टेबल मिक्स और बिजनेस बैंकिंग, SME और सिक्योर्ड रिटेल सेगमेंट में चल रही ग्रोथ ब्रॉड बेस्ड विकास को बढ़ावा दे रही है, जिससे बैंक को हेल्दी बिजनेस डायवर्सिफिकेशन बनाए रखने में मदद मिल रही है।
Five Star Business Finance
मोतीलाल ओसवाल के अनुसार यह कंपनी ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है। वित्त वर्ष 25 में अनुमानित ~35% AUM ग्रोथ और लेंडिंग रेट कट से इसे बढ़त मिली है। स्टेबल एसेट क्वालिटी और मजबूत रिटर्न मेट्रिक्स के कारण कंपनी के प्रीमियम वैल्यूएशन को बनाए रखने की उम्मीद है। इसे मैनेजमेंट के लगातार प्रॉफिटेबिलिटी और ग्रोथ के लिए ऑपरेशनल एफिशिएंसी और डिजिटल कलेक्शन पर फोकस से सपोर्ट मिल रहा है।
Angel One
ब्रोकरेज ने सफलतापूर्वक क्रेडिट प्रोडक्ट्स में विविधता लाई है और अपनी वेल्थ मैनेजमेंट सर्विस का विस्तार किया है, जिससे इसकी विकास क्षमता में वृद्धि हुई है। कंपनी ने PAT में 39 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जो कि 4.2 अरब रुपये है, जो कि ऑर्डर वॉल्यूम में 45% की वृद्धि और इफेक्टिव कॉस्ट मैनेजमेंट द्वारा संचालित है, जिसने 50.1% का CI रेश्यो बनाए रखा है।
HCL Technologies
आईटी कंपनी ने अपने FY25 के ग्रोथ गाइडेंस को संशोधित कर 3.5%-5% YoY कर दिया है, जिसे मजबूत डील मिलने और डेटा/SAP आधुनिकीकरण में इसकी लीडिंग पोजिशन का समर्थन प्राप्त है। अगली पीढ़ी के प्लेटफॉर्म में इसके निवेश ने इसे GenAI रिवॉल्यूशन और क्लाइंट खर्च में भविष्य की रिकवरी के लिए अच्छी स्थिति में ला दिया है।
Zomato
MOFSL ने कहा कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी का फूड डिलीवरी, ग्रॉसरी और गोइंग-आउट में मजबूत ब्रांड बनाने का विजन इसे एक मजबूत प्लेटफॉर्म बना सकता है। यह शहरी उपभोक्ताओं से हाई वॉलेट शेयर हासिल कर सकता है। ब्लिंकिट की ग्रोथ के साथ जोमैटो मजबूत लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए तैयार है। ब्रोकरेज के अनुमानों के मुताबिक FY24-27 का रेवेन्यू CAGR 55% है।
Titan Company
टाटा ग्रुप की यह कंपनी अपनी मजबूत कंपटीटिव पोजिशनिंग के कारण अन्य ब्रांडों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। एनालिस्ट्स के अनुसार, तनिष्क की यूनिक ब्रांड रिकॉल इसे एक मजबूत बढ़त प्रदान करती है। इसकी योजना 40-50 तनिष्क स्टोर और 70-80 मिया/कैरेटलेन स्टोर खोलने की है, साथ ही 20-30 स्टोर को बड़े फॉर्मेट में बदलने की है।
IPCA Laboratories
दवा कंपनी API और फॉर्मूलेशन पर फोकस करती है और वित्त वर्ष 24-27 से मजबूत अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद करती है, जिसे घरेलू फॉर्मूलेशन बाजार में 14% CAGR और इसके यूएस जेनेरिक बिजनेस के रिवाइवल से सपोर्ट मिला है। प्रमुख ड्राइवर्स में बेहतर USFDA कंप्लायंस, यूनिकेम अधिग्रहण से तालमेल और बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी शामिल हैं।
L&T
कंस्ट्रक्शन सेक्टर की यह प्रमुख कंपनी ऑफशोर विंड प्रोजेक्ट्स जैसे नए क्षेत्रों में अवसरों पर नजर रख रही है, जहां इसने पहले ही USD100m के ऑर्डर हासिल करके अपनी शुरुआत कर दी है। यह ग्रीन हाइड्रोजन और परमाणु परियोजनाओं के निर्माण में भी अवसरों की तलाश कर रही है। कंपनी का RoE 14.7% है और इसने 18% RoE के अपने लॉन्ग टर्म टारगेट को बनाए रखा है।
Amber Enterprises
कंपनी कई क्षेत्रों में मजबूत ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है। कंपनी को एक मजबूत RAC मार्केट और इलेक्ट्रॉनिक्स में अवसरों के विस्तार से उम्मीद है। MOFSL ने कहा कि कंज्यूमर ड्यूरेबल में अपने कस्टमर बेस में विविधता लाने और अपने इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन को बढ़ाने पर कंपनी का रणनीतिक फोकस रेवेन्यू ग्रोथ प्रदान करने के लिए तैयार है, जो कि FY24-FY27 के दौरान 21% CAGR पर अनुमानित है।
Zen Technologies
कंपनी 40 से अधिक स्वदेशी रूप से विकसित प्रोडक्ट्स के साथ एंटी-ड्रोन मार्केट में अलग पहचान रखती है, जिसमें ट्रेनिंग सिस्टम और काउंटर-ड्रोन सॉल्यूशन शामिल हैं। कंपनी को बैकवर्ड इंटीग्रेशन से बेनिफिट हो रहा है और यह ऑफ्टर सेल सपोर्ट, वारंटी और AMC जैसी कंप्रिहेंसिव सर्विसेज प्रोवाइड करती है। ब्रोकरेज ने कहा कि ZEN बाजार के अवसरों को भुनाने और नया करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।