Credit Cards

Jewellery Stocks: दिवाली से दिवाली, इन ज्वैलरी स्टॉक्स ने पांच गुना तक बढ़ा दी पूंजी

Diwali to Diwali Jewellery Stocks: एक मान्यता है कि गोल्ड हमेशा खरा होता है यानी कि इसकी चमक कभी फीकी नहीं होती है। अपने यहां दिवाली के फेस्टिव सीजन में गोल्ड खरीदने की परंपरा रही है। अब इससे जुड़े शेयरों की बात करें तो कुछ शेयर ऐसे हैं जिन्होंने इस सम्वत् यानी दिवाली से दिवाली तक करीब 5 गुना पैसा बढ़ा दिया तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने 70% तक निवेश घटा दिया

अपडेटेड Nov 11, 2023 पर 4:03 PM
Story continues below Advertisement
Jewellery Stocks: हर साल दिवाली के फेस्टिव सीजन में सोने-चांदी की बिक्री बढ़ जाती है। धनतेरस के मौके पर अपनी सामर्थ्य के हिसाब से कई लोग सोने-चांदी की खरीदारी करते हैं। इसका असर ज्वैलरी कंपनियों के शेयरों पर भी असर दिखता है।

Jewellery Stocks: हर साल दिवाली के फेस्टिव सीजन में सोने-चांदी की बिक्री बढ़ जाती है। धनतेरस के मौके पर अपनी सामर्थ्य के हिसाब से कई लोग सोने-चांदी की खरीदारी करते हैं। इसका असर ज्वैलरी कंपनियों के शेयरों पर भी असर दिखा। पिछले एक साल में दिवाली से दिवाली के बीच ज्वैलरी स्टॉक्स ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। एक शेयर ने तो पिछली दिवाली से इस दिवाली तक तो निवेश करीब पांच गुना बढ़ा दिया। यहां ऐसे ज्वैलरी स्टॉक्स के बारे में जानकारी दी जा रही है जिन्होंने फटाफट पिछली दिवाली से इस दिवाली तक फटाफट दोगुने से अधिक पैसे बढ़ाया है। वहीं ऐसे भी ज्वैलरी स्टॉक्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्होंने निवेशकों का घाटा कराया है। पिछले साल दिवाली 24 अक्टूबर को थी और इस बार दिवाली 10 नवंबर को है।

Multibagger Return देने वाले Jewellery Stocks

स्काई गोल्ड (Sky Gold) के शेयर पिछले साल दिवाली को एनएसई पर 152 रुपये पर थे। अब यह 766.40 रुपये पर है यानी कि स्काई गोल्ड ने निवेशकों का पैसा दिवाली से दिवाली तक 404 फीसदी बढ़ा दिया है। ऐसा ही एक शेयर कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) का है जो अभी कुछ ही साल पहले लिस्ट हुआ है। देश की सबसे बड़े ज्वैलरी कंपनियों में शुमार कल्याण ज्वैलर्स की घरेलू मार्केट में 26 मार्च 2021 को एंट्री हुई थी और आईपीओ निवेशकों को 87 रुपये के भाव पर शेयर मिले थे। पिछले साल दिवाली को यह एनएसई पर 103.05 रुपये पर था। अब यह 339.05 रुपये पर है यानी कि दिवाली से दिवाली इसने 229 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है।


अभी लिस्ट में नगीने बाकी है जिसने इस सम्वत् में 100 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। अगला नंबर है तमिलनाडु की थैंगमयिल ज्वैलरी (Thangamayil Jewellery) का। पिछले साल दिवाली को इसके शेयर एनएसई पर 551.05 रुपये पर थे। अब यह 1,349.90 रुपये पर है यानी इस सम्वत् 2079 में इसने करीब 145 फीसदी रिटर्न दिया है। एक और ज्वैलरी स्टॉक Kenvi Jewels है जो पेनी स्टॉक है लेकिन इस सम्वत् मल्टीबैगर साबित हुआ है। पिछले साल दिवाली को बीएसई पर यह 3.38 रुपये पर था, अब यह 7.91 रुपये पर है यानी कि इस सम्वत् की समाप्ति पर यह 134 फीसदी उछल चुका है।

Warren Buffett पर बड़ा खुलासा, अपने ही बनाए नियमों के खिलाफ बेचे-खरीदे शेयर

पैसे डुबोने वाले Diwali to Diwali Jewellery Stocks

अब ऐसे शेयरों की बात करते हैं जिन्होंने इस सम्वत् पैसे डुबोए हैं। एक स्टॉक है पीसी ज्वैलर्स (PC Jeweller) का। पिछले साल दिवाली के दिन एनएसई पर यह 98.95 रुपये पर बंद हुआ था। इस बार धनतेरस के दिन जो इस सम्वत् का आखिरी कारोबारी दिन रहा, उस दिन 29.80 रुपये पर बंद हुआ यानी कि दिवाली से दिवाली तक इसने निवेशकों की पूंजी करीब 70 फीसदी घटा दी है। एक और स्टॉक गोलकुंडा डायमंड्स एंड ज्वैलरी (Golkunda Diamonds and Jewellery) ने इस सम्वत् निवेशकों को भारी झटका दिया है। पिछले साल दिवाली के दिन बीएसई पर यह 141.50 रुपये पर था, अब यह 102.95 रुपये पर है यानी कि इस सम्वत् यह 27 फीसदी से अधिक फिसल चुका है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।