Credit Cards

Dixon Tech Share: इस साल शेयर ने दिया 141% का रिटर्न, क्या आगे भी स्टॉक में दिखेगा तेजी का दम

डिक्सन टेक्नोलॉजी (Dixon Technologies) के शेयर 29 नवंबर को इंट्राडे में डे हाई के करीब कारोबार करते नजर आया। बीते 8 सालों में से 6 सालों के दौरान नवंबर में डिक्सन टेक्नोलॉजी ने पॉजिटिव रिर्टन दिए है। वहीं जनवरी 2024 में अब तक इस शेयर ने 141.06 फीसदी की तेजी दिखाई है।

अपडेटेड Nov 29, 2024 पर 12:31 PM
Story continues below Advertisement
1 साल में 193.25 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं 3 साल में यह शेयर 216.36 फीसदी की छलांग लगाते नजर आया है।

Dixon Tech Share: कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर की दिग्गज कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजी (Dixon Technologies) के शेयर 29 नवंबर को इंट्राडे में डे हाई के करीब कारोबार करते नजर आया। 11.45 बजे के आसपास शेयर एनएसई पर 230.80 रुपये यानी 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ 15837 रुपये पर कारोबार कर रहा था। बीते 8 सालों में से 6 सालों के दौरान नवंबर में डिक्सन टेक्नोलॉजी ने पॉजिटिव रिर्टन दिए है। वहीं जनवरी 2024 में अब तक इस शेयर ने 141.06 फीसदी की तेजी दिखाई है। अब आगे इस स्टॉक में कैसा मोमेंटम रह सकता है? आइए जानते हैं बाजार एक्सपर्ट्स से।

SBI Securities के डीवीपी रिसर्च सन्नी अग्रवाल (Sunny Agarwal ) ने कहा कि डिक्सन टेक्नोलॉजी में लंबी अवधि के लिहाज से पॉजिटिव नजरिया बना हुआ है। लेकिन अभी के लिए स्टॉक के वैल्यूएशन काफी महंगे नजर आ रहे हैं। इस स्टॉक में "Buy On Dips" (गिरावट पर खरीदारी) की रणनीति बनाने की सलाह होगी।

JM Financial की सोनी पटनायक का कहना है कि अगर यह शेयर 16100 के ऊपर के स्तर पर बना रहता है तो पोजिशनली इसमें 16500 के स्तर भी दिख सकते है। लिहाजा इस स्टॉक में 15800 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बने रहने की सलाह होगी।


सोनी पटनायक ने आगे कहा कि जिन ट्रेडर्स ने इंट्राडे के नजरिए से पैसे लगाए है और जिन ट्रेडर्स की कम जोखिम लेने की क्षमता है वह इसमें थोड़ा मुनाफा बांध सकते है।

 मोतीलाल ओसवाल ने भी कंपनी के कारोबार पर जताया भरोसा

बता दें कि 25 नवंबर को मोतीलाल ओसवाल ने Dixon Technologies पर जारी अपने रिसर्च रिपोर्ट में कंपनी के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई थी। मोतीलाल ओसवाल ने कहा था कि डिक्शन की नए सेगमेंट में एंट्री हुई है। बैकवॉर्ड इंटिग्रेशन का भी फायदा कंपनी को मिलेगा। FY27 के बाद कंपनी के रेवेन्यू की CAGR 16 फीसदी रह सकती है। इसमें नए क्लाइंट्स का बड़ा हाथ होगा। कंपनी ने प्रीमियम मोबाइल पर भी फोकस बढ़ाया है। हालांकि, कंपनी के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। इसका असर उसकी बाजार हिस्सेदारी और मार्जिन पर पड़ सकता है।

कैसा है स्टॉक का परफॉर्मेंस

जनवरी 2024 में अब तक शेयर ने अपने निवेशकों को 141.20 फीसदी का रिटर्न दिया है। 1 हफ्ते में शेयर 3.13 फीसदी चढ़ा जबकि 3 महीने में 19.98 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। स्टॉक का 52 वीक हाई 15,987.95 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 5,514.00 रुपये पर है। 1 साल में 193.25 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं 3 साल में यह शेयर 216.36 फीसदी की छलांग लगाते नजर आया है।

Top Bullish Stocks: बाजार की तेजी में ये स्टॉक बिखेरेंगे जलवा, एक्सपर्ट्स को हैं इनपर डबल भरोसा

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।