Get App

Dixon Tech Shares: अधिग्रहण और ज्वाइंट वेंचर, दो एग्रीमेंट पर डिक्सन टेक के शेयर रॉकेट

Dixon Tech Shares: एक अधिग्रहण और एक ज्वाइंट वेंचर, दोनों के ऐलान पर डिक्सन टेक के शेयर आज रॉकेट बन गए। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों एग्रीमेंट के चलते ब्रोकरेज फर्म काफी बुलिश हैं। ब्रोकरेजेज फर्मों के बुलिश रुझान पर डिक्सन टेक के शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। जानिए दोनों डील कैसी है और इसे लेकर ब्रोकरेजेज बुलिश क्यों हैं और टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 4:03 PM
Dixon Tech Shares: अधिग्रहण और ज्वाइंट वेंचर, दो एग्रीमेंट पर डिक्सन टेक के शेयर रॉकेट
Dixon Tech Shares: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए के बुलिश रुझान पर डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर आज रॉकेट बन गए।

Dixon Tech Shares: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए के बुलिश रुझान पर डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर आज रॉकेट बन गए। सीएलएसए ने इसकी हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है और इसकी वजह दो अहम एग्रीमेंट हैं। इस कारण निवेशक इसके शेयरों पर टूट पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 1.76% की बढ़त के साथ ₹16,097.20 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.86% उछलकर ₹16,428.00 तक पहुंच गया था। ब्रोकरेज फर्म ने ग्रोथ इंजन के चलते इसके शेयरों में निवेश के लिए टारगेट प्राइस ₹19,000 फिक्स किया है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 23 जुलाई 2024 को यह एक साल के निचले स्तर ₹10,613.00 पर था जिससे पांच ही महीने में यह 80.43% उछलकर रिकॉर्ड हाई ₹19,149.80 पर पहुंच गया था।

किन वजहों से CLSA है Dixon Tech पर बुलिश?

डिक्सन टेक ने कुंशान क्यू टेक माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स (भारत) और उसके शेयरहोल्डर्स के साथ क्यू टेक इंडिया में 51% हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण के लिए एक बाइंडिंग टर्म शीट पर साइन किया है। यह अधिग्रहण डिक्सन के प्राइमरी और सेकंडरी निवेश के जरिए होगा। इसके जरिए कंपनी का लक्ष्य मोबाइल हैंडसेट के लिए कैमरा और फिंगरप्रिंट मॉड्यूल, इंटरनेट ऑफ थिंग्स सिस्टम और ऑटोमोटिव एप्लीकेशंस को बनाने और बिक्री का है। क्यू टेक की हर महीने करीब 40 लाख यूनिट कैमरा मॉड्यूल बनाने की क्षमता है।

इसके अलावा डिक्सन ने 74:26 ओनरशिप रेश्यो में ज्वाइंट वेंचर के लिए चोंगकिंग युहाई प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (Chongqing Yuhai Precision Manufacturing Co.) के साथ एक बाइंडिंग टर्म शीट पर साइन किया है। यह ज्वाइंट वेंचर लैपटॉप, मोबाइल फोन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ऑटोमोटिव और अन्य प्रोडक्ट्स के लिए प्रिसिशन कंपोनेंट्स बनाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें