Dixon Tech Shares: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए के बुलिश रुझान पर डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर आज रॉकेट बन गए। सीएलएसए ने इसकी हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है और इसकी वजह दो अहम एग्रीमेंट हैं। इस कारण निवेशक इसके शेयरों पर टूट पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 1.76% की बढ़त के साथ ₹16,097.20 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.86% उछलकर ₹16,428.00 तक पहुंच गया था। ब्रोकरेज फर्म ने ग्रोथ इंजन के चलते इसके शेयरों में निवेश के लिए टारगेट प्राइस ₹19,000 फिक्स किया है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 23 जुलाई 2024 को यह एक साल के निचले स्तर ₹10,613.00 पर था जिससे पांच ही महीने में यह 80.43% उछलकर रिकॉर्ड हाई ₹19,149.80 पर पहुंच गया था।