बाजार सपाट बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से कोई है आपके पास

Hudco के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 254 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Hudco के शेयर में 256 से 258 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 250 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Dec 10, 2024 पर 5:09 PM
Story continues below Advertisement
Syngene पर मिडकैप सेगमेंट से Marketsmithindia के मयूरेश जोशी ने 881 के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

मंगलवार 10 दिसंबर को कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार फ्लैट नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी सपाट बंद हुए। एफएंडओ सेटअप की बात करें तो चोला इनवेस्ट, नायका, जेएसपीएल, एलटीआईमाइंडट्री, मुथूट फाइनेंस के शेयरों में लॉन्ग बिल्डअप नजर आया। जबकि आदित्य बिड़ला कैपिटल, कैन फिन होम्स, मणप्पुरम फाइनेंस, कोलगेट, और दीपक नाइट्राइट में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। वहीं एलआईसी, कल्याण ज्वेलर्स, अदाणी ग्रीन, एचएफसीएल और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। उधर ओरैकल फाइनेंशियल, एमसीएक्स, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, अपोलो टायर्स और एचडीएफसी एएमसी के शेयरों में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने डिक्सन टेक्नोलॉजी, हुडको, पिरामल एंटरप्राइजेज और सिंजीन के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः Dixon Technology

JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि डिक्सन टेक्नोलॉजी के स्टॉक में दिसंबर की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 18000 के स्ट्राइक वाली कॉल 312 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 440/500 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 200 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Hudco


rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से हुडको के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 256 से 258 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 250 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 254 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

एक-दो दिनों में 80 रुपये चढ़ सकता है ये स्टॉक, डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए इन दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग

Trader & Market Expert अमित सेठ का चार्ट का चमत्कार शेयरः Piramal Enterprises

Trader & Market Expert अमित सेठ ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में पिरामल एंटरप्राइजेज पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1263 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1240 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 1300 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

Marketsmithindia के मयूरेश जोशी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Syngene

Marketsmithindia के मयूरेश जोशी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज सिंजीन के स्टॉक में 881 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।