मंगलवार 10 दिसंबर को कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार फ्लैट नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी सपाट बंद हुए। एफएंडओ सेटअप की बात करें तो चोला इनवेस्ट, नायका, जेएसपीएल, एलटीआईमाइंडट्री, मुथूट फाइनेंस के शेयरों में लॉन्ग बिल्डअप नजर आया। जबकि आदित्य बिड़ला कैपिटल, कैन फिन होम्स, मणप्पुरम फाइनेंस, कोलगेट, और दीपक नाइट्राइट में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। वहीं एलआईसी, कल्याण ज्वेलर्स, अदाणी ग्रीन, एचएफसीएल और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। उधर ओरैकल फाइनेंशियल, एमसीएक्स, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, अपोलो टायर्स और एचडीएफसी एएमसी के शेयरों में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने डिक्सन टेक्नोलॉजी, हुडको, पिरामल एंटरप्राइजेज और सिंजीन के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-