DLF Share Price: फिर छू पाएगा 16 साल का हाई लेवल? शेयरों पर ब्रोकरेज का ये है रुझान

DLF Shares: डीएलएफ के शेयर करीब 4 महीने पहले जिस भाव पर पहुंचे थे, वह करीब 16 साल का रिकॉर्ड हाई लेवल था। हालांकि तेजी कायम नहीं रह सकी है और इस हाई से फिलहाल यह 10 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। हालांकि आज यह 3 फीसदी से अधिक उछलकर बंद हुआ है। जानिए क्या यह फिर अपने हाई लेवल को छू पाएगा या फिर लंबे समय तक इस लेवल से यह दूर ही रहेगा?

अपडेटेड Sep 13, 2024 पर 11:13 PM
Story continues below Advertisement
ICICI डायरेक्ट के मुताबिक DLF के शेयरों ने 839.5, फिर 843.2 और फिर 849.3 के अहम रेजिस्टेंस लेवल को पार कर दिया है।

DLF Shares: देश के दिग्गज कॉमर्शियल और रियल एस्टेट डेवलपर में शुमार डीएलएफ के शेयर इस साल 19 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। आज भी यह 3 फीसदी से अधिक उछलकर बंद हुआ है लेकिन 16 साल के रिकॉर्ड हाई से अभी भी यह 10 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। ट्रेडिंगव्यू के मुताबिक इसे कवर करने वाले 18 एनालिस्ट्स में से 13 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है तो 4 ने होल्ड और एक ने सेल रेटिंग दी है। खास बात ये है कि इसमें से जिन एनालिस्ट्स ने खरीदारी की रेटिंग दी है, उसमें से 10 ने तो स्ट्रॉग बाय की सलाह दी है। आज शेयरों के चाल की बात करें तो BSE पर यह 3.34 फीसदी की बढ़त के साथ 863.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.63 फीसदी उछलकर 866.00 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था।

पिछले साल 21 सितंबर 2023 को यह 512.45 रुपये के भाव पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 7 महीने में यह करीब 89 फीसदी उछलकर 1 अप्रैल 2024 को 967.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए 15 साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।

कितना है DLF में निवेश का टारगेट प्राइस?


डीएलएफ में निवेश के लिए सबसे अधिक टारगेट प्राइस 1087 रुपये है और न्यूनतम टारगेट प्राइस 775 रुपये है। वैश्विक ब्रोकरेज CLSA की बात करें तो इसने डीएलएफ में निवेश का टारगेट 775 रुपये दिया है जो मौजूदा लेवल से करीब 13 फीसदी डाउनसाइड है।

चार्ट पर कैसी है सेहत?

ICICI डायरेक्ट के मुताबिक डीएलएफ के शेयरों ने 839.5, फिर 843.2 और फिर 849.3 के अहम रेजिस्टेंस लेवल को पार कर दिया है। साथ ही यह 20-, 50-, 100- और 200- दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के ऊपर है जोकि पॉजिटिव संकेत है। डाउनसाइड बात करें तो इसे 829.8, फिर 823.7 और फिर 820.0 के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है।

Bonus Issue: एक शेयर पर दो शेयर बांटेगी फ्री में, ऐलान पर शेयर रिकॉर्ड हाई पर, 11% का तगड़ा उछाल

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Sep 13, 2024 4:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।