Get App

Bonus Issue: एक शेयर पर दो शेयर बांटेगी फ्री में, ऐलान पर शेयर रिकॉर्ड हाई पर, 11% का तगड़ा उछाल

Bonus Issue: गॉडफ्रे फिलिप्स मोदी एंटरप्राइजेज का एक हिस्सा है और सिगरेट इंडस्ट्री में अहम प्लेयर है। इसके सिगरेट की बिक्री फोर स्क्वॉयर, रेड एंड व्हाइट, कैवेंडर्स, टिपर और नॉर्थ पोल के ब्रांड नाम से होती है। शेयरों की बात करें तो बोनस के नाम पर इसके शेयर 11 फीसदी से अधिक उछलकर इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए

अपडेटेड Sep 14, 2024 पर 7:45 PM
Story continues below Advertisement
Bonus Issue: तंबाकू-सिगरेट कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 11 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए।

Bonus Issue: तंबाकू-सिगरेट कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में आज आग लगी हुई है। लगातार दूससे दिन इसके शेयर उछले हैं। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में इसके शेयर रॉकेट बन गए और 11 फीसदी से अधिक उछल गए। मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 10.17 फीसदी की बढ़त के साथ 7323.75 रुपये के भाव (Godfrey Phillips Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 11.77 फीसदी उछलकर 7429.90 रुपये के भाव तक पहुंच गया था जो इसका रिकॉर्ड हाई है। इसके शेयरों में इस ताबड़तोड़ तेजी की वजह बोनस इश्यू का ऐलान है

Godfrey Phillips किस रेश्यो में बांटेगी बोनस?

गॉडफ्रे फिलिप्स के बोर्ड की 20 सितंबर को बैठक होनी है। इसमें बोनस इश्यू को लेकर फैसला होगा। कंपनी का प्रस्ताव एक शेयर के बदले दो शेयर बोनस यानी 2:1 के रेश्यो में बोनस देने की है। हालांकि अभी इसके लिए रिकॉर्ड डेट पर कोई फैसला नहीं हुआ है।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। इस साल यह 248 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को यह 1,994.90 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 11 महीने में यह 272 फीसदी से अधिक उछलकर 7,429.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है।

कंपनी के कारोबारी सेहत की बात करें तो जून 2024 तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 24 फीसदी गिरकर 223.28 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 15 फीसदी से अधिक बढ़कर 1,434.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह मोदी एंटरप्राइजेज का एक हिस्सा है और सिगरेट इंडस्ट्री में अहम प्लेयर है। इसके सिगरेट की बिक्री फोर स्क्वॉयर, रेड एंड व्हाइट, कैवेंडर्स, टिपर और नॉर्थ पोल के ब्रांड नाम से होती है।

Nazara Tech News: पोकरबाजी की पैरेंट कंपनी मूनशाइन टेक में ₹982 करोड़ डालेगी नजारा टेक, दो हिस्सों में होगी खरीदारी

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Sep 13, 2024 2:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।