Credit Cards

DLF Shares at 16Years High: 16 साल के हाई पर पहुंचे शेयर, अब आगे ये है रुझान

DLF Shares at 16Years High: रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीएलएफ के शेयर आज 7% से अधिक उछलकर 16 साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। एक साल में इसने निवेशकों के पैसों को ढाई गुना से अधिक बढ़ाया है। चार्ट पर इसकी सेहत काफी मजबूत दिख रही है और यह अहम मूविंग एवरेज लेवल से ऊपर है। चेक करें ब्रोकरेज फर्मों का क्या रुझान है?

अपडेटेड Apr 01, 2024 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement
DLF के शेयरों ने एक साल में निवेशकों के पैसों को ढाई गुना से अधिक बढ़ाया है। पिछले साल 31 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 353.10 रुपये के भाव पर था। इस लेवल से एक साल में यह करीब 174 फीसदी उछलकर आज 1 अप्रैल 2024 को 967 रुपये के भाव पर पहुंच गया।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    DLF Shares at 16Years High: रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीएलएफ के शेयरों में आज जोरदार खरीदारी दिखी। मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में यह करीब 16 साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही में यह करीब 24 फीसदी मजबूत हुआ था और अब आज यह 7 फीसदी से अधिक उछलकर कई साल के हाई पर पहुंच गया। आज BSE पर यह 5.58 फीसदी की बढ़त के साथ 948.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.65 फीसदी के उछाल के साथ 967.00 रुपये के भाव (DLF Share Price) पर पहुंच गया था।

    एक साल में 174% चढ़ा DLF का शेयर

    डीएलएफ के शेयरों ने एक साल में निवेशकों के पैसों को ढाई गुना से अधिक बढ़ाया है। पिछले साल 31 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 353.10 रुपये के भाव पर था। इस लेवल से एक साल में यह करीब 174 फीसदी उछलकर आज 1 अप्रैल 2024 को 967 रुपये के भाव पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए कई साल का रिकॉर्ड हाई है।


    अब आगे क्या है रुझान

    चार्ट पर बात करें तो इसके शेयरों ने 908.4, फिर 919.9, और फिर 932.7 का रेजिस्टेंस लेवल पार कर दिया जो बुलिश संकेत हैं। यह 20-, 50-, 100- और 200- दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर है जो बुलिश रुझान का संकेत है। डाउनसाइड इसे 884.1, फिर 871.3 और फिर 859.8 के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है। डीएलएफ के शेयरों को लेकर एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने 27 जनवरी को 868 रुपये का टारगेट दिया था जो हासिल हो चुका है। अब ब्रोकरेज फर्म एडलवाइज के टारगेट पर इसकी निगाहें हैं। एडलवाइज ने इसके शेयरों को 1021 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने मजबूत लॉन्च पाइपलाइ के साथ-साथ होम मार्केट में रिकॉर्ड निचले स्तर पर इंवेंटरी और ब्रांडेड लग्जरी इंवेंटरी के बेहतर परफॉरमेंस के चलते इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है।

    Smallcaps की थम गई गिरावट? एक्सपर्ट का ये है कैलकुलेशन

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।