DLF का शेयर 7% से ज्यादा चढ़ा, Q2 नतीजों ने भरा दम, अब क्या होनी चाहिए इसमें निवेश रणनीति

रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ (DLF) के शेयरों में 28 अक्टूबर को शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। आज शेयर इंट्राडे में करीब 7 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाता नजर आया है। दरअसल, कंपनी में आई तेजी दूसरी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद देखी जा रही है

अपडेटेड Oct 28, 2024 पर 11:11 AM
Story continues below Advertisement
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 122 प्रतिशत बढ़कर 1381.22 करोड़ रुपये हो गया।

DLF Share Price: रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ (DLF) के शेयरों में 28 अक्टूबर को शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। आज शेयर इंट्राडे में करीब 7 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाता नजर आया है। दरअसल, कंपनी में आई तेजी दूसरी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद देखी जा रही है। शेयर में आई तेजी के कारण कंपनी का मार्केटकैप 205,958 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

बता दें कि जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 122 प्रतिशत बढ़कर 1381.22 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 621.89 करोड़ रुपये था।​ इस तिमाही के दौरान डीएलएफ का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 46.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1975 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 1347.68 करोड़ रुपये था।

DLF के कुल खर्च बढ़कर 1604.22 करोड़ रुपये के रहे, जो सितंबर 2023 तिमाही में 1012.45 करोड़ रुपये पर थे। हालांकि दूसरी तिमाही में कंपनी की बुकिंग 17 तिमाही में सबसे कम रही है। कस्टमर कलेक्शन 25% घटकर 2370 करोड़ रुपये पर पहुंचा । वहीं कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि H2 में कलेक्शन 3000 करोड़ की उम्मीद है।


डीएलएफ पर मॉर्गन स्टैनली की राय

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने डीएलएफ (DLF) के शेयर पर "Equal-Weight" रेटिंग की राय दी है। मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि मंजूरियों में देरी से Q2 सेल्स अनुमान से कम रहा है। हालांकि इस तिमाही में LUX5 की लॉन्चिंग पर बाजार का फोकस बना हुआ है। मॉर्गन स्टैनली ने अपने नोट में कहा है कि कंपनी को वित्त वर्ष 2025 के लिए 17,000 करोड़ रुपये हासिल करने का भरोसा है, जिसमें Q2 में LUX5 और Q4 में मुंबई परियोजना शामिल है। LUX5 (70% ग्रॉस मार्जिन के साथ) डेवलपमेंट मार्जिन को 40% से ऊपर बनाए रखने में मदद करेगा। इन सभी तर्कों के आधार पर ब्रोकरेज फर्म ने DLF को 910 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है।

शेयर की चाल

सुबह 11 बजे के आसपास डीएलएफ का शेयर एनएसई पर 56.95 रुपये यानी 7.28 फीसदी की बढ़त के साथ 833.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है। स्टॉक का डे हाई 836.50 रुपये पर है जबकि डे लो 787.50 रुपये पर है। इसका 52 वीक हाई 967.60 रुपये पर है। वहीं 52 वीक लो 513.50 रुपये पर है। शेयर का वॉल्यूम 6,461,208 पर है।

1 हफ्ते में इस स्टॉक में 3 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि 2024 में अब तक ये शेयर 15 फीसदी तक चढ़ा है। वहीं 1 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 55.70 फीसदी का रिटर्न दिया है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।