ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर, निखिल कामत (Nikhil Kamath) का मानना है कि लंबी अवधि में भारतीय बाजार में काफी संभावनाएं हैं। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारतीय शेयर बाजार में लगातार पिछले 6 हफ्ते से बढ़त देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स तो सोमवार को पहली बार 70,000 अंक के पार पहुंच गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुए। इसके साथ रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी भी बाजार में काफी बढ़ गई है।
निखिल कामत ने एक अंग्रेजी न्यूज चैनल के साथ बात करते हुए कहा, " भारत संभवतः दुनिया के सबसे महंगे बाजारों में से एक है। निफ्टी 25,000 तक कब जाएगा, इसकी भविष्यवाणी करना तो बहुत कठिन है, लेकिन मैं सुझाव दूंगा कि जब चीजें महंगी हों तो सतर्क रहना चाहिए; बहुत ज्यादा मत खरीदो।"
उन्होंने कहा कि भले ही शॉर्ट-टर्म में पूंजी की लागत अधिक हो, लेकिन लंबी अवधि में इसमें काफी संभावनाएं हैं। निखिल कामत ने कहा, "लेकिन अगले 10 से 20 साल की अवधि को देखें, तो भारत के लिहाज से यह काफी अच्छा दिखता है।"
निखिल से पहले उनके भाई और जीरोधी के दूसरे को-फाउंडर नितिन कामत (Nithin Kamath) ने भी कुछ ऐसी ही बात रखी थी। नितिन ने कहा था कि भारत भविष्य है और विदेशी निवेशक भी यह बात अच्छे से जानते हैं। यही कारण है कि वह यहां के बिजनेसों में पैसा लगाने के लिए रुचि दिखा रहे हैं।
निखिल ने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा था कि वह इन दिनों अपने भारतीय और अमेरिकी परिचितों के बीच एक अजीब "विरोधाभास" देख रहे हैं। उन्होंने कहा, "मेरे परिचित में जितने भी अमीर अमेरिकी हैं, वे सभी भारत में पैसा लगाना चाहते हैं। वे इसे ऐसे देश के रुप में देख रहे हैं, जो भविष्य है। लेकिन किसी वजह से युवा भारतीयों के बीच अभी भी यह बात बसी हुई है, उनके अपना भविष्य बनाने के लिए अमेरिका जाना है।"
हाल ही में दोनों भाई अपनी सैलरी को लेकर भी सुर्खियों में थे। वित्त वर्ष 2023 के दौरान कामत बंधुओं ने जीरोधा से सैलरी के रूप में 72-72 करोड़ रुपये लिए। कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री के पास जमा कराए डॉक्यूमेंट्स से यह जानकारी मिली। इसके साथ ही यह दोनों स्टार्टअप इंडस्ट्री में सबसे अधिक सैलरी लेने वाले सीईओ और डायरेक्ट बन गए हैं।