Do You Know About Lijjat Papad Markets Facts - खाने की थाली से पापड़ गायब हो तो खाने का स्वाद ही फीका हो जाता है। सीएनबीसी -आवाज़ के खास शो " Do You Know" में आज हम बात करेंगे लिज्जत पापड़ की। 7 महिलाओं ने कंपनी की 70 साल पहले 80 रुपये के साथ कंपनी की शुरुआत की थी। 7 महिलाओं की यूनिट से हुई कंपनी की शुरुआत आज 47000 महिलाएं पर पहुंच गई है। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी का कोई भी मेंबर किसी भी वक्त किसी भी डिसिजन को लेकर कोई भी कॉल से सकते है और कंपनी में होने वाला मुनाफा सभी के बीच बराबर बांटा जाता है। ग्रुप में कोई भी पुरूष कर्मचारी शामिल नहीं है।