Get App

Stocks to Watch: शुक्रवार 26 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: शुक्रवार 26 सितंबर को बाजार में 10 कंपनियों के स्टॉक्स सुर्खियों में रहेंगे। नए प्रोजेक्ट, निवेश, पेनल्टी और हिस्सेदारी खरीद जैसी खबरों से इनके स्टॉक्स में बड़ा एक्शन दिख सकता है। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 7:47 PM
Stocks to Watch: शुक्रवार 26 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
एक्साइड इंडस्ट्रीज ने अपनी सब्सिडियरी Exide Energy Solutions Limited (EESL) में 80 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Stocks to Watch: शुक्रवार 26 सितंबर को शेयर बाजार में 10 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। कुछ कंपनियों ने नए प्रोजेक्ट और निवेश का ऐलान किया है, जबकि कुछ पर पेनल्टी या हिस्सेदारी खरीद जैसे फैसले हुए हैं। इससे स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल सकती है।

Supreme Petrochem Ltd

सुप्रीम पेट्रोकेम ने महाराष्ट्र के अमदोशी में 70,000 TPA क्षमता वाला ABS प्लांट चालू कर दिया है। अब इस प्लांट का प्रोडक्शन भी शुरू हो गया है। गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.52% की गिरावट के साथ 847.05 रुपये पर बंद हुआ।

Carysil Ltd

सब समाचार

+ और भी पढ़ें