Currency Check : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारतीय रुपया आज 88 पैसे टूट कर 85.71 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। वहीं, बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 84.83 के स्तर पर बंद हुआ था। करेंसी मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि 8 मई को भारतीय रुपया एक ही दिन में लगभग 1.04 फीसदी नीचे बंद हुआ। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के चलते आई यह तीन वर्षों से अधिक समय की सबसे बड़ी गिरावट है। बाजार में बिकवाली तब बढ़ा जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और अगर पाकिस्तान ने स्थिति को बिगाड़ा तो भारत जवाबी कार्रवाई करेगा।
इसके साथ ही भारतीय शेयर बाजारों बिकवाली के कारण करेंसी बाजार पर भी दबाव देखने को मिली। एक सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद, निफ्टी और सेंसेक्स में क्लोजिंग के समय गिरावट देखने को मिली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते के चलते निवेशक अपनी इक्विटी होल्डिंग्स बेचते दिखे।
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1.04 फीसदी टूटकर 85.7175 को स्तर पर बंद हुआ है। जबकि कल यानी पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रूपए की क्लोजिंग 84.8325 के स्तर पर हुई था। इसके पहले रुपए में इतनी बड़ी गिरावट और वोलैटिलिटी 7 मार्च, 2022 को देखने को मिली थी। उस दिन डॉलर के मुकाबले रुपया एक ही दिन में 1.05 फीसदी गिरा था।
करेंसी एक्सपर्ट्स का कहना है कि 85.49 के स्तर पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हस्तक्षेप से विदेशी मुद्रा विनिमय दर में 10 पैसे की गिरावट आई।
मिरे एसेट शेयरखान में रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी का कहना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आज भारतीय रुपए में भारी गिरावट आई। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक भारतीय ड्रोनों ने पाकिस्तान के कुछ शहरों पर हमला किया है, जिससे घरेलू बाजारों में जोखिम से बचने की भावना देखने को मिली है। डॉलर इंडेक्स में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त ने भी रुपए पर दबाव डाला है। यूए फेड के आक्रामक रुख के कारण अमेरिकी डॉलर में बढ़त दर्ज की गई। एफओएमसी ने ब्याज दरों को 4.25-4.50 फीसदी की रेंज में बरकरार रखा है।
उम्मीद है कि मजबूत डॉलर तथा भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण रुपया निगेटिव रुझान के साथ कारोबार करेगा। दोनों देशों के बीच तनाव में कोई भी बढ़त रुपये पर और दबाव डाल सकती है। हालांकि,एफआईआई की तरफ से होने वाले निवेश के चलते निचले स्तर से रुपए को सपोर्ट मिल सकता है। करेंसी ट्रेडरों की नजर अमेरिका साप्ताहिक बेरोजगारी दावों के आंकड़ों पर रहेगी। USDINR हाजिर भाव के 85.20 रुपये से 86 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।