Credit Cards

Dollar vs Rupee : रुपए में दिखी अच्छी रिकवरी, 28 पैसे बढ़कर 86.36 रुपए प्रति डॉलर पर हुआ बंद

Forex trading : पीएसयू बैंक की बिकवाली और बॉन्ड से निवेश बढ़ने से आज के कारोबार में रुपये में तेजी से सुधार हुआ। फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी हेडऔर कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि एक बड़े सरकारी बैंक द्वारा बिक्री की जा रही है। संभवतः .यह बिक्री केंद्रीय बैंक की ओर से हुई है

अपडेटेड Jan 15, 2025 पर 4:42 PM
Story continues below Advertisement
US bond yield : टाटा कैपिटल बॉन्ड इश्यू के फ्लो ने भी भारतीय रुपये को संभलने में मदद की है

Currency trading : भारतीय रुपया आज बुधवार 15 जनवरी को डॉलर के मुकाबले 86.64 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 28 पैसे बढ़कर 86.36 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है। मिरे एसेट शेयरखान में रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी का कहना है कि कमजोर अमेरिकी डॉलर और कमजोर होते अमेरिकी 10 ईयर ट्रेजरी यील्ड के कारण भारतीय रुपया लगातार दूसरे सत्र में मजबूत हुआ है। घरेलू इक्विटी में गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने भी रुपये को सपोर्ट दिया है। हालांकि,एफआईआई की बिकवाली ने तेज बढ़त को रोक दिया। उम्मीद से कमजोर PPI डेटा के कारण अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई है। उम्मीद है कि रुपया कमजोर रहेगा क्योंकि अमेरिकी डॉलर में निहित मजबूती और घरेलू बाजारों के कमजोर रुख से रुपये पर फिर से दबाव पड़ सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी महंगाई के ऊंचे स्तर पर बने रहने की उम्मीद है,जिससे अमेरिकी डॉलर में रिकवरी हो सकती है। इससे रुपये पर दबाव पड़ सकता है। ट्रेडर आज अमेरिका से सीपीआई डेटा और विभिन्न फेड वक्ताओं के भाषणों पर नजर रखेंगे। USDINR स्पॉट प्राइस के 86.25 रुपये से 86.65 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।

पीएसयू बैंक की बिकवाली और बॉन्ड से निवेश बढ़ने से आज के कारोबार में रुपये में तेजी से सुधार हुआ। फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी हेडऔर कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि एक बड़े सरकारी बैंक द्वारा बिक्री की जा रही है। संभवतः .यह बिक्री केंद्रीय बैंक की ओर से हुई है। जब तक 86 का स्तर नहीं टूटता,तब तक दिशा ऊपर की ओर बनी रहेगी। साथ ही,आरबीआई द्वारा नकदी की स्थिति को आसान बनाने के लिए खरीद/बिक्री स्वैप किए जा रहे हैं। इससे कुछ हद तक रुपए पर दबाव कम हुआ है।


Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 16 जनवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल

टाटा कैपिटल ने मंगलवार देर रात एक बयान में कहा था कि उसने 3.5 साल की मैच्योरिटी अवधि वाले अमेरिकी डॉलर-डॉमिनेटेड बॉन्ड की बिक्री के माध्यम से 400 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक अमित पबारी ने कहा कि टाटा कैपिटल बॉन्ड इश्यू के फ्लो ने भी भारतीय रुपये को संभलने में मदद की है।

बता दें कि डॉलर इंडेक्स और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के कारण आज भारतीय रुपया मामूली गिरावट के साथ खुला था। दुनिया की 6 बड़ी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मूल्य पर नज़र रखने वाला है डॉलर इंडेक्स पिछले कारोबारी सत्र के 109.273 की तुलना में आज दोपहर के कारोबार में 109.09 पर आ गया।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।