Credit Cards

Dollar Vs Rupee : RBI के नकदी बढ़ाने के ऐलान का दिखा असर, डॉलर के मुकाबले रुपया बढ़त के साथ कर रहा कारोबार

Currency Check : 21 फरवरी को RBI ने कहा कि वह इस सप्ताह बैंकिंग प्रणाली में टिकाऊ नकदी लाने के लिए लंबी अवधि के डॉलर/रुपये की खरीद/बिक्री स्वैप का आरंभ करेगा

अपडेटेड Feb 24, 2025 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement
Forex Market : CR फॉरेक्स एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक अमित पबारी ने कहा कि डॉलर इंडेक्स में तेज गिरावट रुपये के लिए एक बड़ी राहत रही है। DXY 106.60 की ओर फिसल गया है

Forex Market : डॉलर सूचकांक में आई नरमी के कारण भारतीय रुपया आज 24 फरवरी को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे बढ़कर 86.58 पर खुला है। भारतीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.5800 पर खुली तथा उसके बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.6400 पर जाती दिखी। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 86.7125 के स्तर पर बंद हुआ था। दुनिया का 6 बड़ी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा का मूल्य मापने वाला डॉलर इंडेक्स आज शुरुआती कारोबार में 106.193 पर आ गया। जबकि पिछले सत्र में यह 106.612 पर बंद हुआ था।

CR फॉरेक्स एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक अमित पबारी ने कहा कि डॉलर इंडेक्स में तेज गिरावट रुपये के लिए एक बड़ी राहत रही है। DXY 106.60 की ओर फिसल गया है। इसकी कई वजहें हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से टैरिफ पर लचीलेपन और कमजोर अमेरिकी सर्विस पीएमआई शामिल है की वजह से डॉलर इंडेक्स में नरमी आई है और ये 49.7 तक गिर गया है।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर


21 फरवरी को RBI ने कहा कि वह इस सप्ताह बैंकिंग प्रणाली में टिकाऊ नकदी लाने के लिए लंबी अवधि के डॉलर/रुपये की खरीद/बिक्री स्वैप का आरंभ करेगा। आरबीआई 28 फरवरी को 10 बिलियन डॉलर मूल्य का तीन वर्षीय खरीद/बिक्री स्वैप आयोजित करेगा। लेन-देन का पहला चरण 4 मार्च को निपटाया जाएगा। यह एक महीने में केंद्रीय बैंक द्वारा की जाने वाली दूसरी स्वैप नीलामी होगी, इससे पहले 31 जनवरी को छह महीने की स्वैप के माध्यम से सिस्टम में 5.1 बिलियन डॉलर डाले गए थे।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी हेड और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि आरबीआई की 3 साल की खरीद/बिक्री स्वैप नीलामी से नकदी की तंगी की स्थिति को सुधारने में मदद मिलेगी,जिससे प्रीमियम में और कमी आएगी।

डिस्क्लेमर:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।