Forex Market : डॉलर इंडेक्स में तेज गिरावट से रुपए को सपोर्ट मिला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 27 पैसे मजबूत होकर 85.10 के स्तर पर पर खुला है। हालांकि कल यह 85.37 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 10.35 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 0.2725 रुपए यानी 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 85.1100 के स्तर पर नजर आ रहा है। इस महीने में अब तक डॉलर इंडेक्स में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है। आज डॉलर इंडेक्स 31 मार्च 2022 के बाद सबसे निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। फिलहाल ये यह 98.312 के स्तर पर नजर आ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेड की स्वतंत्रता को लेकर उठी चिंताओं के कारण डॉलर इंडेक्स कमजोर होकर 98.28 के आसपास पहुंच गया । फिलहाल डॉलर इंडेक्स 98.312 पर कारोबार कर रहा है, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 99.230 पर बंद हुआ था। इस महीने में अब तक डॉलर इंडेक्स में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है। आज डॉलर इंडेक्स 31 मार्च 2022 के बाद के सबसे निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित पबारी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर लगातार दबाव का सामना कर रहा है, डॉलर इंडेक्स में इस साल अब तक 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। बाजार को उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व को अंततः दरों में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। इसी उम्मीद के चलते डॉलर में कमजोरी देखने को मिल रही है। हालांकि फेड के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने सतर्क रुख बनाए हुए हैं। उन्होंने दरों में तत्काल कटौती नहीं करने के संकेत दिए हैं। बढ़ते राजनीतिक दबाव, विशेष रूप से राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से पड़ रहे दबाव के चलते जेरोम पॉवेल दरों में कटौती के लिए मजबूर हो सकते हैं। ट्रंप का मानना है कि महंगाई नियंत्रण में है अब ग्रोथ को सपोर्ट देने के लिए दरों में कटौती की जरूरत है।
दूसरी ओर मजबूत घरेलू संकेतकों और बदलती ग्लोबल स्थितियों के कारण भारतीय रुपया पिछले सात कारोबारी सत्रों से तेजी दिखा रहा है। इंडिया फॉरेक्स एसेट मैनेजमेंट आईएफए ग्लोबल के संस्थापक और सीईओ अभिषेक गोयनका को उम्मीद है कि आज के दिन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के 85.05-85.45 के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।