Credit Cards

Market trend : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद निफ्टी ने फिर से हासिल किया 24000 का स्तर, क्या जारी रहेगी ये तेजी?

Stock market : आज सोमवार की सुबह,डॉव फ्यूचर्स लगभग 300 अंक नीचे कारोबार कर रहा था। ये कमजोर निवेशक सेंटीमेंट का संकेत है। जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक फ्यूचर्स 35 और 110 अंक नीचे कारोबार कर रहे थे

अपडेटेड Apr 21, 2025 पर 10:04 AM
Story continues below Advertisement
Market cues : पिछले सप्ताह के दौरान, बाजार ने 20-डे और 50-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) जोन को सफलतापूर्वक पार कर लिया था,जो काफी हद तक सकारात्मक है

Stock market : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजारों में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। बाजार में आज तीन दिनों से चल रही तेजी कायम है। फिलहाल निफ्टी 180.90 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 24,030.20 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 612.38 यानी 0.79 फीसदी की तेजी के साथ 79,169.09 के आसपास कारोबार कर है। उधर 17 अप्रैल को, एसएंडपी 500 ने मामूली बढ़त हासिल की थी और 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.13 प्रतिशत लुढ़क गया था। हालांकि, डॉव जोन्स इंडेक्स में 1.3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। गुड फ्राइडे की छुट्टी के कारण 18 अप्रैल को वॉल स्ट्रीट बंद था।

आज सोमवार की सुबह,डॉव फ्यूचर्स लगभग 300 अंक नीचे कारोबार कर रहा था। ये कमजोर निवेशक सेंटीमेंट का संकेत है। जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक फ्यूचर्स 35 और 110 अंक नीचे कारोबार कर रहे थे।

एशिया-प्रशांत के बाजार सोमवार की सुबह मिलेजुले रुख के साथ खुले। निवेशक चीन के ब्याज दर फैसले की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हालांकि इस समय बीजिंग-वाशिंगटन ट्रेड तनाव के कारण युआन दबाव में आ गया है।


जापान के बेंचमार्क निक्केई 225 में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 0.9 फीसदी की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया में,कोस्पी इंडेक्स में 0.22 फीसदी की तेजी दिख रही है। जबकि स्मॉल-कैप कोसडैक सपाट दिख रहा है। चीन स्थित शंघाई कंपोजिट में 0.4 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।

इसके अलावा,निवेशक इंडेक्स हैवीवेट एचडीएफसी बैंक,आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस से आगे का संकेत लेंगे। चौथी तिमाही के नतीजों के बाद आज ये दिग्गज शेयर फोकस में हैं। बैंकिंग शेयरों में तेजी जारी रहने की संभावना है। महंगाई में नरमी आने से आरबीआई से दरों में और कटौती की उम्मीद है। साथ ही बैंकों द्वारा बचत दरों में कमी के कारण एनआईएम आउटलुक में सुधार, असेट क्ववालिटी में स्थिरता और आकर्षक वैल्यूएशन बैंकिंग शेयरों में तेजी ला सकते हैं।

पिछले सप्ताह के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने देश के शेयर बाजारों में लगभग 8,500 करोड़ रुपए का निवेश किया है। महीने के शुरू में भारी निकासी के बाद,निवेशकों के नए विश्वास, मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था और ग्लोबल ट्रेड बाधाओं से भारत के अपेक्षाकृत ज्यादा सुरक्षित रहने के कारण विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने देश के शेयर बाजारों में लगभग 8,500 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

तकनीकी नजरिए से देखें तो पिछले सप्ताह के दौरान, बाजार ने 20-डे और 50-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) जोन को सफलतापूर्वक पार कर लिया था,जो काफी हद तक सकारात्मक है।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का मानना ​​है कि शॉर्ट टर्म में बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि,अस्थायी ओवरबॉट स्थितियों के कारण निकट भविष्य में सीमित दायरे में कारोबार होता दिख सकता है।ट्रेडरों के लिए 23,500 और 23,350 के स्तर अहम सपोर्ट जोन के रूप में कार्य करेंगे,जबकि तेजड़ियों के लिए 24,000 और 24,200 के बीच रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।