Forex Market : ट्रंप के टैरिफ से दुनिया में आर्थिक मंदी आने की आशंका के कारण एशियाई बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इस माहौल में 7 अप्रैल को रुपया 50 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 85.7450 के स्तर पर खुला। पिछले सत्र में यह 85.2350 के स्कर पर बंद हुआ था।
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी हेड और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनिल कुमार भंसाली ने कहा, रुपये में गिरावट जोखिम से बचने की भावना के कारण आई है। इसका मुख्य कारण ट्रम्प प्रशासन द्वारा बिना किसी सही वजह और बातचीत के दुनिया भर में टैरिफ लगाना है।" उन्होंने कहा कि यह निर्यातकों के लिए अपनी लागत को बेचने/हेज करने का एक अवसर हो सकता है,क्योंकि डॉलर/रुपया की जोड़ी बहुत वोलैटाइल हो सकती है, साथ ही ट्रम्प अपने बयान बदलते रह सकते हैं।
गौरतलब है कि 4 अप्रैल को रुपया पिछले सत्र की बढ़त को जारी रखते हुए तीन महीनों में सबसे मजबूत स्थिति में पहुंच गया था और डॉलर के मुकाबले 85 से नीचे कारोबार करता दिखा था। अमेरिकी टैरिफ से चलते दुनिया भर में मंदी आने की आंशका के कारण 4 अप्रैल के डॉलर में कमजोरी आई थी। इसके अलावा ब्रेंट की कीमतों में गिरावट से भी रुपये को मदद मिली थी।
इंडिया फॉरेक्स एंड एसेट मैनेजमेंट (IFA Global) के फाउंडर और सीईओ अभिषेक गोयनका का कहना है कि शाम को रुपया ऑफशोर में और कमजोर होकर 85.55 पर आ गया और 7 अप्रैल की सुबह एनडीएफ 85.75 पर खुलने का संकेत दे रहा था। गोयनका को उम्मीद है कि रुपया आज दिन में कमजोर रुख के साथ 85.60-86 के दायरे में कारोबार करेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।