Credit Cards

Dollar Vs Rupee : ट्रंप के टैरिफ के चलते मचा हड़कंप, रुपया 50 पैसे टूट कर 85.74 पर खुला, इंट्राडे में 85.60-86 के बीच रहने की उम्मीद

Currency Check : डॉलर के मुकाबले रुपया आज 85.7450 के स्तर पर खुला है। जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 85.2350 के स्तर पर बंद हुआ था। ट्रंप के टैरिफ के चलते बाजार में हड़कंप मचा हुआ है। रुपया आज 50 पैसे टूट कर 85.74 पर खुला है

अपडेटेड Apr 07, 2025 पर 10:42 AM
Story continues below Advertisement
Forex Market : 4 अप्रैल को रुपया पिछले सत्र की बढ़त को जारी रखते हुए तीन महीनों में सबसे मजबूत स्थिति में पहुंच गया था और डॉलर के मुकाबले 85 से नीचे कारोबार करता दिखा था

Forex Market : ट्रंप के टैरिफ से दुनिया में आर्थिक मंदी आने की आशंका के कारण एशियाई बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इस माहौल में 7 अप्रैल को रुपया 50 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 85.7450 के स्तर पर खुला। पिछले सत्र में यह 85.2350 के स्कर पर बंद हुआ था।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी हेड और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनिल कुमार भंसाली ने कहा, रुपये में गिरावट जोखिम से बचने की भावना के कारण आई है। इसका मुख्य कारण ट्रम्प प्रशासन द्वारा बिना किसी सही वजह और बातचीत के दुनिया भर में टैरिफ लगाना है।" उन्होंने कहा कि यह निर्यातकों के लिए अपनी लागत को बेचने/हेज करने का एक अवसर हो सकता है,क्योंकि डॉलर/रुपया की जोड़ी बहुत वोलैटाइल हो सकती है, साथ ही ट्रम्प अपने बयान बदलते रह सकते हैं।

गौरतलब है कि 4 अप्रैल को रुपया पिछले सत्र की बढ़त को जारी रखते हुए तीन महीनों में सबसे मजबूत स्थिति में पहुंच गया था और डॉलर के मुकाबले 85 से नीचे कारोबार करता दिखा था। अमेरिकी टैरिफ से चलते दुनिया भर में मंदी आने की आंशका के कारण 4 अप्रैल के डॉलर में कमजोरी आई थी। इसके अलावा ब्रेंट की कीमतों में गिरावट से भी रुपये को मदद मिली थी।


Trade war : पूर्ण ट्रेड वॉर के डर के बीच चाइनीज शेयरों में भारी गिरावट, ग्लोबल इकोनॉमी में बड़ी आपदा की आशंका

इंडिया फॉरेक्स एंड एसेट मैनेजमेंट (IFA Global) के फाउंडर और सीईओ अभिषेक गोयनका का कहना है कि शाम को रुपया ऑफशोर में और कमजोर होकर 85.55 पर आ गया और 7 अप्रैल की सुबह एनडीएफ 85.75 पर खुलने का संकेत दे रहा था। गोयनका को उम्मीद है कि रुपया आज दिन में कमजोर रुख के साथ 85.60-86 के दायरे में कारोबार करेगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।