दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर के बीच चीनी शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही बॉन्ड यील्ड रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। हांगकांग में लिस्टेड चाइनीज शेयरों का एक प्रमुख इंडेक्स 9 फीसदी से ज्यादा गिर गया,जिससे इसमें और करेक्शन की संभावना है। जबकि ऑनशोर सीएसआई 300 इंडेक्स में लगभग 5 फीसदी की गिरावट आई है। देश के बेंचमार्क 10-ईयर बॉन्ड यील्ड में शुरुआती कारोबार में 10 बेसिसि प्वाइंट की गिरावट आई और यह रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब पहुंच गई।
इस भारी बिकवाली ने ग्लोबल बाजार में गिरावट को और बढ़ा दिया है। पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ घोषणाओं और उसके बाद बीजिंग की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के बाद स्थिति और खराब हो गई है। दोनों देशों के इन कदमों से चीन और अमेरिका के बीच एक पूर्ण ट्रेड वॉर शुरू होने की आशंका गहरा गई है।
केसीएम ट्रेड के चीफ मार्केट एनालिस्ट टिम वाटरर कहा कि टैरिफ लगाने के मुद्दे पर न अमेरिका और न ही चीन पीछे हट रहे हैं । इस बिगड़ते माहौल में लोग जोखिम वाले निवेश विकल्पों ले किनारा कर रहे हैं।
डॉलर के मुकाबले ऑफशोर युआन में लगभग 0.3 फीसदी की गिरावट आई है। अमेरिकी टैरिफ पर बीजिंग की प्रतिक्रिया के बाद चीनी शेयरों में भारी बिकवाली तब हुई। चीन ने अमेरिका पर जवाबी टैरिफ घोषणा शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद की थी। चीनी अधिकारियों ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के बराबर ही टैरिफ लगाए हैं।
चीन की इस तीव्र प्रतिक्रिया से यह चिंता भी बढ़ गई है कि अमेरिका चीन पर अपने टैरिफ को और बढ़ा सकता है। इससे एक के बाद एक कई कदम उठाए जा सकते हैं। इससे ग्लोबल इकोनॉमी के लिए आपदा जैसी स्थिति हो सकती है। एएमपी लिमिटेड (AMP Ltd) के मुख्य अर्थशास्त्री शेन ओलिवर ने शनिवार को एक नोट में लिखा, "यह स्थिति हमें ट्रेड वॉर की ओर ले जा रही है।"
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।