Dolly Khanna के पोर्टफोलियो में बड़ा फेरबदल, जुड़ा एक नया शेयर तो इन कंपनियों में घटी हिस्सेदारी

Dolly Khanna Portfolio: स्टार इनवेस्टर के पोर्टफोलियो पर सभी की निगाहें रहती हैं कि क्या खरीदा गया और क्या बेचा गया। इसका खुलासा कंपनियों के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से होता है। मार्च तिमाही की बात करें तो दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने कुछ स्टॉक्स की बिकवाली की यानी उनके पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या में कमी आई। हालांकि ऐसा नहीं है कि उन्होंने सिर्फ शेयरों की बिकवाली ही बल्कि एक नया स्टॉक जोड़ा भी है

अपडेटेड Apr 18, 2023 पर 5:09 PM
Story continues below Advertisement
Dolly Khanna Portfolio: दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने मार्च 2023 तिमाही में जिस नए शेयर की खरीदारी की, आज कमजोर मार्केट में भी वह ढाई फीसदी उछल गया। (Image- Pexels)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Dolly Khanna Portfolio: दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने मार्च 2023 तिमाही में कई स्टॉक्स की बिकवाली की यानी उनके पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या में कमी आई। हालांकि ऐसा नहीं है कि उन्होंने सिर्फ शेयरों की बिकवाली ही की बल्कि एक नया स्टॉक जोड़ा भी है। बीएसई पर मौजूद शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक उन्होंने बियर, व्हिस्की, वोदका, रम जैसे बेवरेजेज बनाने वाली दिग्गज कंपनी सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रूअरीज (Som Distilleries and Breweries) के शेयरों की पहली बार खरीदारी की है। डॉली ने इसके 9,53,603 इक्विटी शेयर खरीदे जो कंपनी में 1.29 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

    कैसा शेयर है Som Distilleries and Breweries

    सोम डिस्टिलरीज की बात करें तो यह निवेशकों के लिए शानदार स्टॉक साबित हुआ है। आज कमजोर मार्केट में भी यह बीएसई पर 2.54 फीसदी के उछाल के साथ 159.55 रुपये पर बंद हुआ है और इस साल यह 35 फीसदी मजबूत हुआ है। इस महीने की शुरुआत में 3 अप्रैल 2023 को 161.49 रुपये के भाव पर था जो इसका रिकॉर्ड हाई है। पिछले साल 12 मई 2022 को यह 53.58 रुपये के भाव पर था जो इसका एक साल का निचला स्तर है यानी कि करीब 11 महीने में इसके शेयर 201 फीसदी से अधिक उछले थे।


    Crypto News: एक महीने में $45000 का हो जाएगा BitCoin, इस कारण एक्सपर्ट ने किया दावा

    Dolly Khanna ने किन कंपनियों में घटाई हिस्सेदारी

    घरेलू मार्केट में लिस्टेड कंपनियां मार्च 2023 तिमाही के नतीजे के साथ-साथ शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा कर रही हैं। अभी तक जितने आंकडे़ आए हैं, उसके आधार पर ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक डॉली खन्ना ने नितिन स्पिनर्स (Nitin Spinners), चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Chennai Petroleum Corporation), सिमरन फार्म्स (Simran Farms), टालब्रोड ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स (Talbros Automotive Components), अजंता सोया (Ajanta Soya), केसीपी (KCP), टीना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Tinna Rubber and Infrastructure) में हिस्सेदारी कम की है। वहीं रमा फॉस्फेट्स (Rama Phosphates) में तो हिस्सेदारी डेढ़ फीसदी से घटाकर एक फीसदी से भी कम कर दी है। डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में 15 स्टॉक्स हैं।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Apr 18, 2023 5:02 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।