Q3 में Dolly Khanna ने इस कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, तो इन दो में धड़ाधड़ बिकवाली

Dolly Khanna Portfolio: स्टॉक मार्केट के दुनिया की सुपरस्टार डॉली खन्ना ने दिसंबर 2023 तिमाही में एक शेयर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है तो दो शेयर में हिस्सेदारी हल्की की है। इसका खुलासा कंपनियों के दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से हुआ है। कंपनियों को एक फीसदी से अधिक हिस्सेदारी वाले शेयरहोल्डिंग वाले निवेशकों का खुलासा करना होता है और इसी कड़ी में डॉली खन्ना ने दिसंबर तिमाही में किन शेयरों को खरीदा-बेचा, इसका खुलासा हुआ

अपडेटेड Jan 09, 2024 पर 6:58 PM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Dolly Khanna Portfolio: स्टॉक मार्केट के दुनिया की सुपरस्टार डॉली खन्ना ने दिसंबर 2023 तिमाही में एक शेयर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है तो दो शेयर में हिस्सेदारी हल्की की है। इसका खुलासा कंपनियों के दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से हुआ है। कंपनियों को एक फीसदी से अधिक हिस्सेदारी वाले शेयरहोल्डिंग वाले निवेशकों का खुलासा करना होता है और इसी कड़ी में डॉली खन्ना ने दिसंबर तिमाही में किन शेयरों को खरीदा-बेचा, इसका खुलासा हुआ। बीएसई पर मौजूद शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से डॉली खन्ना ने दिसंबर तिमाही में प्रकाश इंडस्ट्रीज (Prakash Industries) में हिस्सेदारी बढ़ाई है तो प्रकाश पाइप्स (Prakash Pipes) और टालबोर्स ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स (Talbros Automotive Components) में हिस्सेदारी हल्की की है। खास बात ये है कि इन तीनों ही शेयरों पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है।

    Prakash Industries

    वायर रॉड्स, एचबी वायर्स और टीएमटी सरिया बनाने वाली प्रकाश इंडस्ट्रीज के शेयर इस साल कुछ ही कारोबारी दिनों में करीब 6 फीसदी मजबूत हो चुके हैं। इसमें डॉली खन्ना ने अपनी हिस्सेदारी और बढ़ाई है। सितंबर तिमाही में उनकी इसमें 1 फीसदी हिस्सेदारी थी जो दिसंबर 2023 तिमाही में बढ़कर 1.2 फीसदी हो गई। उनके पास प्रकाश इंडस्ट्रीज के 48.4 करोड़ रुपये के 20,89,678 शेयर हैं। आज BSE पर यह 1.42 फीसदी की गिरावट के साथ 183.80 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 27 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 48.82 रुपये पर था और 17 अक्टूबर 2023 को यह 202.65 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। यह शेयर लॉन्ग टर्म एएसएम फ्रेमवर्क के चौथे स्टेज में है।


    Crypto Price: इस कारण क्रिप्टो मार्केट में धड़ाधड़  होने लगी खरीदारी, BitCoin दो साल बाद $47000 के पार 

    Prakash Pipes

    प्लास्टिक के पाइप तैयार करने वाली प्रकाश पाइप्स में डॉली खन्ना ने अपनी हिस्सेदारी दिसंबर 2023 तिमाही में 0.1 फीसदी कम की है। उनके पास अब इस कंपनी के 33.4 करोड़ रुपये के 7,51,451 शेयर हैं जो कंपनी में 3.1 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 444.55 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 17 जनवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 134 रुपये पर था और 5 दिसंबर 2023 को यह 479.90 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। यह शेयर लॉन्ग टर्म एएसएम फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में है।

    2024 में 15% की दर से बढ़ेगी आईटी कंपनियों की कमाई, इस कारण मार्केट एक्सपर्ट ने किया दावा

    Talbros Automotive Components

    गैस्केट्स और हीट शील्ड्स, फॉर्जिंग्स, सस्पेंशन सिस्टम्स और एंट्री वाइब्रेशन प्रोडक्ट और होजेज बनाने वाली कंपनी टालब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स में डॉली खन्ना ने अपनी हिस्सेदारी कम की है। दिसंबर 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से अब उनकी हिस्सेदारी तिमाही आधार से 1.6 फीसदी से घटकर इस कंपनी में 1.3 फीसदी रह गई है। शेयरों की बात करें तो इस साल यह आधे फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। आज बीएसई पर यह 296.15 रुपये के फ्लैट भाव पर बंद हुआ है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 29 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 76.02 रुपये पर था और 22 नवंबर 2023 को यह 347.75 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। यह शेयर लॉन्ग टर्म एएसएम फ्रेमवर्क के चौथे स्टेज में है।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Jan 09, 2024 6:56 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।