Crypto Price: इस कारण क्रिप्टो मार्केट में धड़ाधड़ होने लगी खरीदारी, BitCoin दो साल बाद $47000 के पार

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज काफी रौनक छाई हुई है। बिटक्वॉइन ईटीएफ (BitCoin ETF) को मंजूरी के आसार ने जो पॉजिटिव माहौल तैयार किया है, उसके दम पर आज मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टो 12 फीसदी तक उछल गए। बिटक्वॉइन की बात करें तो एक बार तो यह मार्च 2022 के बाद पहली बार 47 हजार डॉलर के पार पहुंच गया

अपडेटेड Jan 09, 2024 पर 5:41 PM
Story continues below Advertisement
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.45 फीसदी मजबूत हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 53.20 फीसदी हिस्सेदारी है। (Image- Pixabay)

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज काफी रौनक छाई हुई है। बिटक्वॉइन ईटीएफ (BitCoin ETF) को मंजूरी के आसार ने जो पॉजिटिव माहौल तैयार किया है, उसके दम पर आज मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टो 12 फीसदी तक उछल गए। बिटक्वॉइन की बात करें तो एक बार तो यह मार्च 2022 के बाद पहली बार 47 हजार डॉलर के पार पहुंच गया। हालांकि फिर यह थोड़ा सुस्त पड़ा लेकिन अभी भी यह 46 हजार डॉलर के पार है। क्रिप्टो मार्केट में भी इसकी स्थिति मजबूत हुई है और 53 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी हो गई।

एक बिटकॉइन अभी 5.45 फीसदी के उछाल के साथ 46,614.08 डॉलर (38.74 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) भी आज तीन फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 4.74% की तेजी आई है और यह 1.71 लाख करोड़ डॉलर (142.95 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।

2024 में 15% की दर से बढ़ेगी आईटी कंपनियों की कमाई, इस कारण मार्केट एक्सपर्ट ने किया दावा


BitCoin ETF पर कहां तक पहुंची बात

एक क्रिप्टो मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के अधिकारियों ने बिटक्वॉइन ईटीएफ से जुड़ी फीस पर डॉक्यूमेंट दाखिल करने के कुछ ही घंटे में कमेंट्स भेजे हैं। अब इन्हें अपडेटेड डॉक्यूमेंट्स फाइल करना है। क्रिप्टो निवेशकों को उम्मीद है कि ब्लैकरॉक, ग्रेस्केल और फिडेलिटी इत्यादि को अमेरिका में स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ लॉन्च करने की मंजूरी मिल सकती है। इन्होंने फीस से जुड़े अनुमान को सोमवार को ही दाखिल कर दिया था। इसने पॉजिटिव माहौल इसलिए तैयार किया क्योंकि जिस दिन फाइलिंग हो, उसी दिन SEC से कोई कमेंट आए, ऐसा नहीं होता है। बता दें कि वर्ष 2013 से अभी तक स्पॉट बिटक्वॉइन ईटीएफ के सभी आवेदन को SEC खारिज करता आ रहा है।

Zee-Sony Merger: जी और सोनी के बीच अभी भी चल रही बातचीत, विलय सौदा रद्द होने की बात अफवाह

वीकली सिर्फ एक क्रिप्टो में तेजी

टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो आज ग्रीन है लेकिन वीकली सिर्फ एक ही ग्रीन है। सात दिनों में सिर्फ एक क्रिप्टो बिटक्वॉइन में ही तेजी का रुझान है और यह करीब ढाई फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं दूसरी तरफ एक हफ्ते में कार्डानो करीब 17 फीसदी, डोजेक्वॉइन करीब 15 फीसदी, एवालांचे 14 फीसदी से अधिक, सोलाना करीब 12 फीसदी, XRP भी 10 फीसदी से अधिक टूटा है। इस दौरान बीएनबी करीब 5 फीसदी, एथेरियम 4 फीसदी से अधिक फिसले हैं तो टेथर और यूएसडी क्वॉइन लगभग फ्लैट भाव पर हैं।

Adani Group और Airtel के बीच साझेदारी, मिलकर पूरा करेंगे यह बड़ा काम

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

क्रिप्टो मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव
बिटक्वॉइन (BitCoin) 46,614.08 डॉलर  5.45%
एथेरियम (Ethereum) 2,301.63 डॉलर 3.38%
टेथर (Tether) 1.00 डॉलर 0.01%
बीएनबी (BNB) 304.93 डॉलर 2.05%
सोलाना (Solana) 101.73 डॉलर 12.01%
एक्सआरपी (XRP) 0.5688 डॉलर 1.81%
यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 1.0 डॉलर 0.01%
कार्डानो (Cardano) 0.5242 डॉलर 5.79%
एवालांचे (Avalanche) 36.59 डॉलर 9.91%
डोजेक्वॉइन (DogeCoin) 0.0791 डॉलर 1.42%

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में उछाल

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 8146 करोड़ डॉलर (6.77 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 35.43% अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.45 फीसदी मजबूत हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 53.20 फीसदी हिस्सेदारी है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 09, 2024 5:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।