Adani Group और Airtel के बीच साझेदारी, मिलकर पूरा करेंगे यह बड़ा काम

Adani Group News: अदाणी ग्रुप की पावर ट्रांसमिशन कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) ने अपने तगड़े ऑर्डर बुक को लेकर एयरटेल (Airtel) की एंटरप्राइज इकाई से साझेदारी किया है। दोनों ही कंपनियों अपने-अपने क्षेत्र में माहिर हैं तो दोनों के एक साथ आने से फायदा मिलेगा। जानिए अदाणी ग्रुप की कंपनी को कैसा ऑर्डर मिला है जिसे लेकर एयरटेल के साथ साझेदारी हुई है?

अपडेटेड Jan 09, 2024 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
Adani Group News: अदाणी ग्रुप की पावर ट्रांसमिशन कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) के करोड़ों स्मार्ट मीटर को एयरटेल (Airtel) की एंटरप्राइज इकाई से पावर मिलेगा।

Adani Group News: अदाणी ग्रुप की पावर ट्रांसमिशन कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) के करोड़ों स्मार्ट मीटर को एयरटेल (Airtel) की एंटरप्राइज इकाई से बिजली मिलेगी। दोनों कंपनियों में मिलकर इससे जुड़ा बयान जारी किया है। दोनों कंपनियों के साथ आने की वजह ये है कि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (पूर्व नाम अदाणी ट्रांसमिशन) को असम, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और उत्तराखंड की पावर यूटिलिटीज से 2 करोड़ से अधिक स्मार्ट मीटर का ऑर्डर बुक मिला है। एयरटेल की कंपनी इन्हें पावर मुहैया कराएगी। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के सीईओ के मुताबिक दोनों ही कंपनियों अपने-अपने क्षेत्र में माहिर हैं तो दोनों के एक साथ आने से फायदा मिलेगा।

Adani Energy Solutions और Airtel इस कारण आई साथ

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के सीईओ कंदर्प पटेल (Kandarp Patel) ने इस साझेदारी को लेकर कहा कि सभी के लिए स्मार्ट और अधिक क्षमता वाला ग्रिड के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में अपने-अपने क्षेत्र की माहिर दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी अहम कदम है। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) सेक्टर में दमदार मौजूदगी है जबकि एयरटेल का नेटवर्क देश भर में फैला हुआ है और यह ढेर सारे IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) ऑफर करती है। इंटरनेट ऑफ थिंग्स ऑफरिंग्स में ऑटोमेट घरों को स्मार्ट डिवाइसेस और कारोबारियों को अपने सिस्टम के रियल टाइम परफॉरमेंस को चेक करने जैसी सर्विसेज मुहैया कराना है। कंदर्प का कहना है कि दोनों कंपनियों के मिलने से ऑर्डर के हिसाब से 2 करोड़ से अधिक स्मार्ट मीटर लग जाएंगे जिससे ग्राहक रियल टाइम में बिजली की खपत चेक कर सकेंगे और इसकी खपत पर नियंत्रण कर सकेंगे।


बेंगलुरु के एस्टेट एजेंट को लगी 1.3 करोड़ की चपत, JP Morgan के नाम पर इनवेस्ट करना पड़ा महंगा

'पावर सेक्टर होगी डिजिटल'

एयरटेल का कहना है कि NB-IoT, 4G और 2G से लैस इसके स्मार्ट मीटरिंग सॉल्यूशंस से अदाणी ग्रुप की कंपनी रियल टाइम कनेक्टिविटी के साथ-साथ स्मार्ट मीटर्स और हेडएंड एप्लीकेशंस के बीच बिना रुके डेटा के ट्रांसफर को सुनिश्चित कर सकेगी। यह एयरटेल के IoT प्लेटफॉर्म 'Airtel IoT Hub' से भी ऑपरेट होगा जिससे स्मार्ट मीटर को ट्रैक करना और उस पर निगरानी करने के साथ-साथ इसमें किसी दिक्कत को दूर करने में आसानी जैसी सुविधाएं होंगी। एयरटेल बिजनेस (इंडिया) के सीईओ गणेश लक्ष्मीनारायणन का कहना है कि देश का स्मार्ट मीटरिंग प्रोग्राम सरकार के सबसे महत्वपूर्ण नीति सुधार उपायों में से एक है। इससे पावर सेक्टर डिजिटल होगा।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 09, 2024 2:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।