भारतीय शेयरों में घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की दिलचस्पी लगातार बनी हुई है। यह इतनी ज्यादा है कि DII ने 2024 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2025 में भारतीय इक्विटी में निवेश के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है और साल का एक चौथाई हिस्सा अभी बाकी है। 2025 में अब तक DII ने 5.3 लाख करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे हैं। इन निवेशकों में म्यूचुअल फंड्स, बीमा कंपनियां, बैंक और पेंशन सिस्टम्स शामिल हैं। पिछले साल इन निवेशकों ने 5.22 लाख करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे थे।
