Get App

बैंकों में हिस्सा खरीदने के लिए 1.41 लाख करोड़ रुपये निवेश करेंगे घरेलू संस्थान

How to invest in bank Stocks: अगर कोई इनवेस्टर किसी बैंक में 5 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी हासिल करना चाहता है इसके लिए RBI की मंजूरी जरूरी होती है। हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए RBI की मंजूरी हासिल करने की कोशिश अक्टूबर 2023 में ही शुरू हो गई थी। तब यह अनुमान था कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट्स घटाने के बाद विदेशी संस्थागत निवेशक इंडियन बैंकों में निवेश बढ़ाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 06, 2024 पर 3:44 PM
बैंकों में हिस्सा खरीदने के लिए 1.41 लाख करोड़ रुपये निवेश करेंगे घरेलू संस्थान
इस महीने 6 तारीख को HDFC Group को छह बैंकों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 9.5 फीसदी तक करने की मंजूरी मिल गई।

अनुमान है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने में कामयाब रहेगी। सरकार पहले ही अपनी प्राथमिकताओं के बारे में संकेत दे चुकी है। सरकार का फोकस अगले वित्त वर्ष में भी पूंजीगत खर्च पर बना रहेगा। ऐसे में घरेलू संस्थागत निवेशकों को बैंक और फाइनेंशियल कंपनियों में निवेश के मौके दिख रहे हैं। एनालिस्ट्स का कहना है कि स्टॉक मार्केट्स के प्रमुख सूचकांक अपने ऑल-टाइम हाई के करीब हैं। ऐसे में बैंकिंग स्टॉक्स की वैल्यूएशन सही दिख रही है।

इन बैंकों ने RBI से मांगी मंजूरी

HDFC, ICICI, SBI और LIC उन घरेलू संस्थागत निवेशकों में शामिल हैं, जिन्होंने बैंकों में हिस्सेदारी बढ़ाकर 9.9 फीसदी करने के लिए RBI की मंजूरी मांगी है। केंद्रीय बैंक की मंजूरी मिलने के बाद अगले एक साल में बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनियों के शेयरों में 1.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Suven Pharma के शेयरों में 10% की भारी गिरावट, Q3 के कमजोर नतीजे पर हो रही धड़ाधड़ बिकवाली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें