Pharma Stocks: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुवेन फार्मा के शेयरों में आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। इसके शेयर इंट्रा-डे में करीब 10 फीसदी टूट गए। शेयरों में थोड़ी रिकवरी तो हुई है लेकिन अभी भी यह काफी डाउनसाइड है। दिसंबर 2023 के कमजोर वित्तीय नतीजे और आगे भी ऐसी ही कमजोरी जारी रहने के आसार ने शेयरों की बिकवाली बढ़ाई है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 5.54 फीसदी की गिरावट के साथ 615.10 रुपये के भाव (Suven Pharma Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 586.10 रुपये तक आ गया था। पीई फर्म Advent ने जब से इसकी मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदी है, उसके बाद से यह पहली तिमाही थी जिसके नतीजे आए हैं।
कैसी रही Suven Pharma के लिए दिसंबर तिमाही
स्पेशल्टी केमिकल्स सेगमेंट में गिरावट के चलते कंपनी के लिए अक्टूबर-दिसंबर 2023 सालाना और तिमाही, दोनों आधार पर कमजोर रही। 13.4 करोड़ रुपये के इंवेंटरी प्रोविजन के चलते कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर 2023 तिमाही में सालाना आधार पर 56.6 फीसदी गिरकर 46.75 करोड़ रुपये पर गया। इस दौरान रेवेन्यू भी 38 फीसदी फिसलकर ₹219.8 करोड़ रुपये पर आ गया। EBITDA भी 55.6 फीसदी फिसलकर 65.14 करोड़ रुपये और मार्जिन फिसलकर 41.5 फीसदी से फिसलकर 29.7 फीसदी पर आ गया।
वैश्विक स्तर पर सप्लाई चेन के डीस्टॉकिंग के चलते स्पेशल्टी केमिकल सीडीएमओ (कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैनुफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन) वॉल्यूम में गिरावट आई लेकिन कंपनी का कहना है कि इंडस्ट्री लेवल पर इसे किसी दिक्कत के आसार नहीं हैं। मार्जिन भी तेज गिरावट के साथ 30 फीसदी के नीचे आ गया है जबकि एडजस्टेड EBITDA दिसंबर तिमाही में 36% रहा। कंपनी का अनुमान है कि नियर टर्म में नरमी आ सकती है लेकिन कंपनी के मैनेजमेंट का भरोसा मीडियम टर्म ग्रोथ को हासिल करने में अब भी मजबूत बना हुआ है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
सुवेन फार्मा के शेयर पिछले 5 अप्रैल 2023 को एक साल के निचले स्तर 375 रुपये पर थे। इस लेवल से 9 महीने में यह 104 फीसदी से अधिक उछलकर यह 4 जनवरी 2024 को 767.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई था। इसके बाद शेयरों की तेजी यहीं थम गई। इस हाई से फिलहाल यह करीब 20 फीसदी डाउनसाइड है।