Tata Group News: टाटा ग्रुप कई कारोबारी सेगमेंट में है। अब यह ऑनलाइन फूड ऑर्डर सेक्टर में अपना दखल बढ़ाने वाला है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक टाटा ग्रुप का सुपर ऐप-टाटा नियू (Tata Neu) इसके लिए कमर कस चुकी है। टाटा नियू ONDC (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) के रास्ते जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) को टक्कर देने की तैयारी में है। एक सूत्र के मुताबिक अगले कुछ दिनों में इसे कुछ यूजर्स के लिए ट्रायल के वास्ते शुरू किया जा सकता है और फिर एक महीने या उससे भी अधिक समय में इसे सबके लिए खोला जा सकता है। इस पर सिर्फ खाने-पीने की चीजें ही नहीं बल्कि कपड़े, ज्वैलरी, ग्रॉसरी, इलेक्ट्रॉनिक्स इत्यादि की भी बिक्री होगी और फ्लाइट्स की बुकिंग भी कर सकेंगे।
Zomato-Swiggy को कैसे टक्कर देगी Tata Neu
ऐसा नहीं है कि अभी टाटा के इस ऐप के जरिए खाने-पीने की चीजों के ऑर्डर नहीं होते हैं। हालांकि अभी जब इस ऐप के फूड कैटेगरी में जाएंगे तो इस पर सिर्फ टाटा ग्रुप के ताज ब्रांड के होटल कंपनी के रेस्टोरेंट्स के मेनू दिखते हैं। अब ओएनडीसी के रास्ते इस ऐप पर शहर भर के रेस्टोरेंट्स भी दिखने लगेंगे और वहां से अपनी पसंद की खाने-पीने की चीजों को ऑर्डर कर सकते हैं। अभी इस मार्केट में स्विगी और जोमैटो का 95 फीसदी से अधिक कब्जा है और वित्त वर्ष 2023 में करीब 600 करोड़ डॉलर (करीब 50 हजार करोड़ रुपये) के कम्यूलेटिव ग्रॉस ऑर्डर सर्विस हुए थे।
ONDC के रास्ते एंट्री पर क्या मिलेगा फायदा
टाटा नियू को ओएनडीसी के रास्ते से ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग सेगमेंट में अपना दखल बढ़ाने पर फायदा यह मिलेगा कि इसे डिलीवरी राइडर्स नहीं रखने होंगे और अपने ऐप पर खाने-पीने की चीजों को बेचने के लिए रेस्टोरेंट्स को मनाना नहीं होगा।
अप्रैल 2022 में लॉन्च हुआ था टाटा का सुपर ऐप
टाटा ग्रुप का सुपर ऐप अप्रैल 2022 में लॉन्च हुआ था। हालांकि यह हाइप के हिसाब से पॉपुलर नहीं हो पाया। टाटा नियू के चीफ सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट पवन पोडिला और चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर समीर अक्सेकर अगले कुछ हफ्ते में कंपनी छोड़ने वाले हैं। इन सब झटकों के बीच टाटा डिजिटल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गौरव पोरवाल ने ओएनडीसी प्रोजेक्ट शुरू किया। ऑनलाइन ग्रॉसर बिग बास्केट और ऑनलाइन फॉर्मेसी 1एमजी इसी टाटा डिजिटल का हिस्सा है।