अमेरिका में नए राष्ट्रपति को लेकर तस्वीर इस हफ्ते साफ हो जाएगी। 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग होगी। इसके बाद नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। अभी डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे का मुकाबला दिख रहा है। ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं, जबकि हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रही हैं। यह चुनाव ऐसे वक्त हो रहा है, जब अमेरिकी इकोनॉमी क्राइसिस से बाहर आती दिख रही है। अमेरिकी मार्केट के प्रमुख सूचकांक ऑल-टाइम हाई के करीब हैं। सवाल है कि ट्रंप और हैरिस में से किसके राष्ट्रपति बनने पर मार्केट में ज्यादा तेजी आएगी?
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर बाजार में आएगी तेजी
Emkay Global ने इस बारे में एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के दोबारा राष्ट्रपति बनने पर अमेरिकी स्टॉक मार्केट्स में ज्यादा तेजी आएगी। कुछ एनालिस्ट्स का कहना है कि ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट्स ने तो अभी से ट्रंप की जीत पर जश्न मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर कंपनियों के लिए टैक्स के नियम नरम हो सकते हैं। वह कंपनियों के लिए ज्यादा नियम-कानून लागू करने के भी खिलाफ रहे हैं।
हैरिस के राष्ट्रपति बनने पर गिर सकता है बाजार
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर चुनाव के नतीजे स्पष्ट नहीं आते हैं तो इसका स्टॉक मार्केट पर खराब असर पड़ेगा। एमके का कहना है कि अगर हैरिस को बड़ी जीत होती है तो स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट दिख सकती है। बिकवाली दबाव से प्रमुख सूचकांक 5 फीसदी तक टूट सकते हैं। ट्रंप के चुनाव जीतने पर स्टॉक मार्केट्स में तेजी तो आएगी लेकिन अमेरिका फर्स्ट की उनकी पॉलिसी की वजह से टैरिफ में इजाफा दिख सकता है। ऐसा होने पर सबसे ज्यादा असर चीन पर पड़ेगा। भारत पर भी इसका कुछ असर पड़ सकता है। ट्रंप इंडियन गुड्स पर भी टैरिफ बढ़ाने के संकेत दे चुके हैं।
इंडियन मार्केट्स पर ऐसे पड़ सकता है असर
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर अगर टैरिफ बढ़ता है तो उसका असर चीन के मार्केट पर पड़ेगा। इससे चीन के स्टॉक मार्केट्स पर भी दबाव बढ़ सकता है। चीन के स्टॉक मार्केट्स में अगर गिरावट आती है तो यह इंडिया के लिए फायदेमंद हो सकता है। सितंबर और अक्टूबर में चीन के स्टॉक मार्केट्स में तेजी का असर इंडियन स्टॉक मार्केट्स पर दिखा है। विदेशी निवेशकों ने चीन में इनवेस्ट करने के लिए इंडियन मार्केट्स में बिकवाली की है। पिछले एक महीने में उनकी बिकवाली 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रही है।
यह भी पढ़ें: Daily Voice: बड़े करेक्शन के बाद इन दो सेक्टर में दिख रहे निवेश के मौके, ओमिनीसाइंस के विकास गुप्ता ने बताई स्ट्रेटेजी
ट्रंप और बाइडेन के कार्यकाल में सेंसेक्स-निफ्टी का रिटर्न
ट्रंप 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति थे। इस दौरान इंडियन स्टॉक मार्केट्स का रिटर्न काफी अच्छा रहा। इस दौरान सेंसेक्स ने 82.3 फीसदी रिटर्न दिया, जबकि निफ्टी का रिटर्न 73.6 फीसदी रहा। जो बाइडेन 2021 में अमेरिका के राष्ट्रपति बने। वह इस 2024 के अंत तक राष्ट्रपति रहेंगे। इस दौरान सेंसेक्स का रिटर्न 59 फीसदी रहा है, जबकि निफ्टी 64 फीसदी चढ़ा है।