डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ रोकने तथा चीन के साथ बातचीत शुरू करने के दरवाजे खोलने के निर्णय के बाद डॉलर इंडेक्स में नरमी के कारण 4 फरवरी को भारतीय रुपया मजबूत खुला है। भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.0300 के स्तर पर खुला। जबकि पिछली क्लोजिंग 87.1950 के स्तर पर हुई थी।