Auto Stocks: डोनाल्ड ट्रंप जल्द ऑटो कंपनियों को दे सकते हैं बड़ी राहत, शेयरों पर दिखेगा असर?

Auto Stocks: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ऑटोमोबाइल कंपनियों को बड़ी राहत दे सकते हैं। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि ट्रंप प्रशासन जल्द ही विदेशी ऑटो पार्ट्स पर लगने वाले कुछ टैरिफ को कम करने या हटाने का ऐलान कर सकता है। इससे अमेरिका में बने कारों और ट्रकों पर लगने वाले अतिरिक्त टैक्स का बोझ कम होगा

अपडेटेड Apr 29, 2025 पर 9:49 AM
Story continues below Advertisement
Auto Stocks: ट्रंप का ऑटो पार्ट्स पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान आगामी 3 मई से लागू होने जा रहा है

Auto Stocks: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ऑटोमोबाइल कंपनियों को बड़ी राहत दे सकते हैं। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि ट्रंप प्रशासन जल्द ही विदेशी ऑटो पार्ट्स पर लगने वाले कुछ टैरिफ को कम करने या हटाने का ऐलान कर सकता है। इससे अमेरिका में बने कारों और ट्रकों पर लगने वाले अतिरिक्त टैक्स का बोझ कम होगा। इसके अलावा, विदेशी से आयात की जाने वाली कारों के लिए एल्यूमिनियम और स्टील पर लगे अलग-अलग टैक्स से भी राहत दी जाएगी, ताकि कई टैक्स एक साथ लगने की स्थिति से बचा जा सके।

अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने एक बयान में कहा, "यह समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति की व्यापार नीति की एक बड़ी जीत है, जो देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने वाली कंपनियों को इनाम देता है और उन निर्माताओं को समय देता है जो अमेरिका में निवेश करने और मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

यह बदलाव ऐसे समय में आ रहा है जब राष्ट्रपति ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन पूरे होने पर मिशिगन का दौरा करने वाले हैं। मिशिगन को अमेरिकी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का गढ़ माना जाता है। ट्रंप मंगलवार को मिशिगन के मैकॉम्ब काउंटी में एक रैली को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इस रैली में वह ऑटो टैरिफ पर राहत देने का आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं। यह इलाका उन ब्लू-कॉलर कर्मचारियों का गढ़ है, जिन्हें ट्रंप अपनी टैरिफ नीतियों से फायदा पहुंचाना चाहते हैं।


इस बीच ट्रंप ने विदेशी ऑटो पार्ट्स पर 25% टैरिफ लगाने का जो पहले ऐलान किया था, वह 3 मई से लागू होने जा रहा है। प्रस्तावित योजना के अनुसार, अमेरिकी कार कंपनियों को उनके घरेलू उत्पादन के आधार पर विदेशों से आयात किए ऑटो पार्ट्स पर लगे टैक्स का आंशिक रूप से रिफंड मिल सकेगा। हालांकि, समय के साथ यह रिफंड कम कर दिया जाएगा ताकि कंपनियों को अपनी सप्लाई चेन को अमेरिका में ट्रांसफर करने के लिए प्रेरित किया जा सके।

इसके साथ ही, ट्रंप यह पक्का करने के लिए भी कदम उठा रहे हैं कि विदेशों से आयात होकर आने वाली कारों पर स्टील और एल्यूमिनियम टैरिफ के साथ दोहरा टैक्स न लगाया जाए। ऑटो कंपनियों, डीलरों और पार्ट्स सप्लायर्स ने पहले ही चेतावनी दी थी कि अतिरिक्त टैरिफ से अमेरिका में गाड़ियों को बनाने की लागत बढ़ जाएगी और देश के भीतर उत्पादन को दोबारा जीवित करने के प्रयासों को खतरा पहुंचेगा।

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में ही संकेत दिया था कि वे ऑटो कंपनियों की चिंताओं को समझते हैं। उन्होंने कहा था कि जो कंपनियां अब तक कनाडा, मैक्सिको और अन्य देशों से पार्ट्स मंगा रही हैं, उन्हें अपनी सप्लाई चेन को अमेरिका में ट्रांसफर करने के लिए थोड़ा समय चाहिए।

यह भी पढ़ें- मार्च तिमाही में Adani Green Energy का 25% बढ़ा मुनाफा, इन पदों पर बैठे शख्स को फिर मिला नया कार्यकाल

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।