Credit Cards

DoT जल्द टेलीकॉम इक्विपमेंट कंपनियों को जारी करेगा इंसेंटिव, ITI सहित इन शेयरों को लगे पंख

सूत्रों के मुताबिक टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों को करीब 400 करोड रुपए के इंसेंटिव कंपनियों को दिए जाएंगेTI 14.50 अंक यानी 4.64 फीसदी की बढ़त के साथ 327 रुपए पर बंद हुआ है। स्टॉक का दिन का हाई 334.85 रुपए और दिन का लो 317.80 रुपए है

अपडेटेड Feb 19, 2024 पर 3:54 PM
Story continues below Advertisement
Tejas एनएसई पर 8.15 अंक यानी 1.09 फीसदी की कमजोरी को साथ 740.45 रुपए पर बंद हुआ है। स्टॉक का आज का दिन का हाई 759 रुपए और दिन का लो 734.40 रुपए है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    दूरसंचार विभाग इस हफ्ते से टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों को प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव देने की शुरुआत करेगा। सूत्रों के मुताबिक करीब 400 करोड रुपए के इंसेंटिव कंपनियों को दिए जाएंगे। इस खबर पर डिटेल जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि DoT जल्द टेलीकॉम इक्विपमेंट कंपनियों को इंसेंटिव जारी करेगा। दूरसंचार विभाग इस हफ्ते से 400 करोड़ रुपए के इंसेंटिव जारी करेगा। Dixon, ITI और Tejas जैसी कंपनियों को इंसेंटिव मिलेंगे।

    असीम मनचंदा ने आगे बताया कि साल 2022-2023 के लिए यह इंसेंटिव जारी होंगे। 2021-22 में 35 करोड रुपए के इंसेंटिव मिले थे। अब तक कंपनियों ने ₹2963 करोड़ का निवेश किया है। कंपनियों ने 9,712 करोड़ रुपए के टेलीकॉम इक्विपमेंट एक्सपोर्ट किए हैं।

    इस खबर के चलते आज Dixon, ITI और Tejas के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। डिक्शन टेक्नोलॉजी के शेयर एनएसई पर करीब 410 अंक यानी 6.42 फीसदी की बढ़त के साथ 6796 रुपए के आसपास बंद होने का तैयारी में है। आज का इस शेयर का हाई 6,804 रुपए और दिन का लो 6,410 रुपए है। स्टॉक ने 1 हफ्ते में 8.45 फीसदी, 1 महीने में 11.54 फीसदी और 3 महीने में 26 फीसदी भागा है। स्टॉक ने 1 साल में 148.80 फीसदी और 3 साल में 74.75 फीसदी रिटर्न दिया है।


    इसी तरह ITI 14.50 अंक यानी 4.64 फीसदी की बढ़त के साथ 327 रुपए पर बंद हुआ है। स्टॉक का दिन का हाई 334.85 रुपए और दिन का लो 317.80 रुपए है। ITI ने 1 हफ्ते में 16.27 फीसदी, 1 महीने में -4.61 फीसदी और 3 महीने में करीब 26 फीसदी भागा है। स्टॉक ने 1 साल में 232.32 फीसदी और 3 साल में 157.18 फीसदी रिटर्न दिया है।

    Polycab का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, NAV Investment के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

    Tejas की बात करें तो आज ये शेयर एनएसई पर 8.15 अंक यानी 1.09 फीसदी की कमजोरी को साथ 740.45 रुपए पर बंद हुआ है। स्टॉक का आज का दिन का हाई 759 रुपए और दिन का लो 734.40 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 344,705 शेयर रहा। तेजस ने 1 हफ्ते में 7.44 फीसदी, 1 महीने में -14.09 फीसदी और 3 महीने में -11.17 फीसदी रिटर्न दिया है। स्टॉक ने 1 साल में 21.06 फीसदी और 3 साल में 238.57 फीसदी रिटर्न दिया है।

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।