Dr Reddy Q2 results: डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने आज 5 नवंबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 15 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1255 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 1480 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों में आज 0.36 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 1272.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
सितंबर तिमाही के दौरान डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड का रेवेन्यू बढ़ा है। कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 17% बढ़कर 8,016 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, EBITDA 5% बढ़कर ₹2,280 करोड़ हो गया, और मार्जिन थोड़ा सुधरकर 28.4% हो गया।
रेवेन्यू में बढ़ोतरी मुख्य रूप से ग्लोबल जेनेरिक्स के चलते देखी गई, इस सेगमेंट से दूसरी तिमाही की आय ₹7160 करोड़ रही, जो सालाना आधार पर 17% अधिक है, जिसे बेहतर सेल्स वॉल्यूम और नए प्रोडक्ट लॉन्च से सपोर्ट मिला। उत्तरी अमेरिका में कुछ मूल्य गिरावट के बावजूद रेवेन्यू में 17% की वृद्धि हुई और यह ₹3,730 करोड़ हो गया।
यूरोप में रेवेन्यू 9% बढ़कर ₹1580 करोड़ हो गया, जिसमें नए प्रोडक्ट लॉन्च से मदद मिली। भारतीय बाजार ने रेवेन्यू में 18% की वृद्धि दर्ज की, जो कुल ₹1400 करोड़ रहा, जिसे इसके वैक्सीन पोर्टफोलियो और हाल ही में प्राइस एडजस्टमेंट से मदद मिली। उभरते बाजारों में बाजार हिस्सेदारी के विस्तार और प्रोडक्ट लॉन्च की बदौलत 20 फीसदी की मजबूत ग्रोथ हुई, जो ₹1460 करोड़ तक पहुंच गई।