Credit Cards

Spotlight Stocks: बाजार की गिरावट में फार्मा सेक्टर देंगे छुपने का मौका, इन 2 शेयरों में मिलेगा मुनाफा

अनुज सिंघल ने कहा कि जब से यह शेयर इंडेक्स से बाहर होने के इंडिकेशन (संकेत) मिले है तब से स्टॉक में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली है। मंथली चार्ट पर स्टॉक काफी मजबूत दिख रहा है। शेयर में लगातार 7 महीनों से तेजी आई है

अपडेटेड Oct 17, 2024 पर 11:14 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने आज दूसरे स्पॉटलाइट स्टॉक के तौर डॉ रेड्डीज लैब का शेयर चुना है।

Spotlight Stocks:बाजार में लगातार तीसरे दिन दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 24850 के नीचे फिसला है। बैंक निफ्टी में गिरावट ज्यादा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में सबसे तगड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। इस बीच अनुमान से कमजोर नतीजों और कमेंट्री से बजाज ऑटो में 10% का लोअर सर्किट लगा है। स्टॉक आज वायदा का टॉप लूजर बना है। बजाज ऑटो ने दूसरे ऑटों पर भी दबाव बनाया है। हीरो और TVS 5% फिसला है। साथ ही आयशर, मारुति और M&M भी 2-3% गिरे है। आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में कामकाज कर रहे है। ऑटो इंडेक्स 3 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी गिरा।

बाजार की गिरावट में आज के Spotlight Stocks के तौर पर अनुज सिंघल फार्मा सेक्टर को पसंद किया है। उनका कहना है कि इस मार्केट में फार्मा एक ऐसा स्पेस है जहां छुपने की जगह है। इस स्पेस में सबसे मजबूत स्टॉक डिविश लैब्स और डॉ. रेड्डीज के शेयर नजर आ रहे है। तो आइए इन स्टॉक पर जानते है अनुज सिंघल की क्या है राय।

DIVIS LAB


अनुज सिंघल ने कहा कि जब से यह शेयर इंडेक्स से बाहर होने के इंडिकेशन (संकेत) मिले है तब से स्टॉक में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली है। मंथली चार्ट पर स्टॉक काफी मजबूत दिख रहा है। शेयर में लगातार 7 महीनों से तेजी आई है। हाल ही में ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर 6500 रुपये का लक्ष्य भी दिया था। शेयर में जोरदार मोमेंटम है।

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि स्टॉक ने 3 साल से ज्यादा का राइजिंग चैनल पार किया है और 3 दिनों से डिलिवरी वॉल्यूम भी काफी अच्छी है। इसका ओपन इंटरेस्ट भी एक महीने के निचले स्तर पर है। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई है।

DR REDDYS LAB

अनुज सिंघल ने आज दूसरे स्पॉटलाइट स्टॉक के तौर डॉ रेड्डीज लैब का शेयर चुना है। उनका कहना है कि डेली चार्ट में स्टॉक ने 100 DMA के करीब से अच्छा सपोर्ट लिया है। शेयर में कल अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिला। कल 20 और 50 DMA भी पार किया है। 3 दिनों से 63% का औसत डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिल रही है। वायदा में शॉर्ट कवरिंग दिखी है।

Stock To Buy Today: खबरों के दम पर भागेंगे ये 3 शेयर, कमजोर Q2 नतीजे से डूबेगा इस स्टॉक में पैसा

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।