Dr. Reddy's Laboratories Stock Price: शेयर बाजार की गिरावट के बीच फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयर में 19 दिसंबर को 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इसकी अहम वजह रही नोमुरा की ओर से मिला अपग्रेड। नोमुरा ने डॉ. रेड्डीज लैब्स के शेयर के लिए रेटिंग को ‘न्यूट्रल’ से अपग्रेड करके ‘बाय’ कर दिया है। साथ ही 1500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह बीएसई पर 19 दिसंबर को शेयर के बंद भाव से 13 प्रतिशत ज्यादा है।
ग्लोबल ब्रोकरेज नोमुरा के मुताबिक, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश बढ़ाया है, जबकि वित्त वर्ष 2025 में इसका पूंजीगत खर्च दोगुने से अधिक हो गया है। नोमुरा ने कहा, ‘हमारा असेसमेंट है कि रिस्क-रिवॉर्ड अनुकूल है और इसलिए स्टॉक को ‘न्यूट्रल’ से ‘बाय’ में अपग्रेड किया है। हम हाई ओवरहेड लागतों को ध्यान में रखते हुए FY25/26F अर्निंग्स अनुमान में 13 प्रतिशत/14 प्रतिशत की कटौती कर रहे हैं। हमारे आय अनुमानों और टारगेट प्राइस में बदलाव रेड्डीज के 1ः5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट के कारण हैं।’ स्टॉक स्प्लिट अक्टूबर में हुआ था।
ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि Dr Reddys Laboratories शेयर ने पिछले एक साल में 15 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी है लेकिन निफ्टी फार्मा सेक्टोरल इंडेक्स से तुलना करें तो स्टॉक ने अंडरपरफॉर्म किया है। निफ्टी फार्मा एक साल में 36 प्रतिशत चढ़ा है।
1330.45 रुपये के हाई तक गया शेयर
डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज का शेयर बीएसई पर सुबह लाल निशान में 1270.05 रुपये पर खुला। इसके बाद इसमें तेजी आई और यह पिछले बंद भाव से 4.3 प्रतिशत उछलकर 1330.45 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 1326 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 17 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुई है। केवल एक सप्ताह में शेयर 6 प्रतिशत चढ़ा है।
डॉ. रेड्डीज लैब्स में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 26.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू अब 1 रुपये है। बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में डॉ. रेड्डीज लैब्स का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 6696.30 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1882.10 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।