EaseMyTrip Share Price: ऑनलाइन ट्रैवल सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी, ईजमायट्रिप ने अब मेडिकल टूरिज्म इंडस्ट्री में भी कदम रख दिया है। इसकी पैरेंट कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners) ने आज 17 सितंबर को 90 करोड़ रुपये में 2 अधिग्रहण का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने 60 करोड़ रुपये में रॉलिन्स इंटरनेशनल (Rollins International) में 30% हिस्सेदारी और 30 करोड़ रुपये में फ्लेज होम हेल्थकेयर सेंटर (Pflege Home Healthcare Center) में 49% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी है।