ईजी ट्रिप प्लानर्स के CEO निशांत पिट्टी ने दिया इस्तीफा, एक दिन पहले ही बेचे थे कंपनी के 5 करोड़ शेयर

Easy Trip Planners Share Price: ईजी ट्रिप प्लानर्स के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और कंपनी के प्रमोटरों में से एक, निशांत पिट्टी ने मंगलवार 1 जनवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। निशांत की जगह अब उनके भाई और कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO), रिकांत पिट्टी को तत्काल प्रभाव से नया सीईओ नियुक्त किया गया है।

अपडेटेड Jan 01, 2025 पर 11:48 AM
Story continues below Advertisement
Easy Trip Planners Shares: कंपनी ने बताया कि निशांत ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है।

Easy Trip Planners Share Price: ईजी ट्रिप प्लानर्स के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और कंपनी के प्रमोटरों में से एक, निशांत पिट्टी ने मंगलवार 1 जनवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कंपनी ने बताया कि निशांत ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए यह इस्तीफा दिया है। निशांत की जगह अब उनके भाई और कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO), रिकांत पिट्टी को तत्काल प्रभाव से नया सीईओ नियुक्त किया गया है।

CEO के इस्तीफे की खबर के बाद ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयर आज 1 जनवरी को लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सुबह 11.30 बजे के करीब, ईजी ट्रिप प्लानर्स का शेयर एनएसई पर 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 15.75 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले 2 दिन में इस शेयर का भाव 7.30 फीसदी गिर चुका है।

इस हफ्ते की शुरुआत में मनीकंट्रोल ने बताया था कि निशांत पिट्टी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचना चाह रहे हैं। 31 दिसंबर को एक ब्लॉक डील के जरिए उन्होंने ईजी ट्रिप के 4.99 करोड़ शेयर या 1.41 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी। इस डील की वैल्यू करीब 78.32 करोड़ रुपये थी।


इस सौदे के बाद निशांत पिट्टी की ईजी ट्रिप प्लानर्स में अब हिस्सेदारी घटकर 12.8 प्रतिशत रह गई। वहीं कंपनी में ज्वाइंट प्रमोटर हिस्सेदारी भी 50.38 प्रतिशत से घटकर 48.97 प्रतिशत रह गई है। निशांत पिट्टी ने इससे पहले 25 सितंबर को भी कंपनी के 24.65 करोड़ शेयर या 14 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर कुल 920 करोड़ रुपये जुटाए थे।

साल 2024 के दौरान ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयरों में 15.7% की गिरावट आई है, जबकि सेंसेक्स ने इस दौरान 8.2% का रिटर्न दिया। बता दें ईजी ट्रिप प्लानर्स एक ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी है, जो EaseMyTrip नाम से कारोबार करती है।

रिकांत पिट्टी ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हैं। उन्हें ट्रैवल, टूरिज्म, ह्यूमन रिसोर्स और टेक्नोलॉजी में 15 सालों का अनुभव है। वे अगस्त 2011 में ईजी ट्रिप के बोर्ड में शामिल हुए थे और उनका अंतिम वेतन 96 लाख रुपये सालाना है।

यह भी पढ़ें- SJVN के शेयरों ने 8% की भरी उड़ान, बिहार सरकार से मिला ₹5663 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 01, 2025 11:48 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।