Easy Trip Planners Share Price: ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners) के शेयरों में इस महीने अब तक करीब 27 फीसदी की गिरावट थी। हालांकि अब आज इसमें एक बार फिर जमकर खरीदारी का रुझान दिख रहा है। इसके शेयर आज 26 दिसंबर को करीब 19 फीसदी के उछाल के साथ 54.25 रुपये के भाव पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में खरीदारी का यह रुझान शेयरधारकों के लिए स्पेशल प्रोग्राम के ऐलान के चलते दिख रही है। कंपनी ने अपने नए स्पेशल प्रोग्राम की जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में आज दी है।
क्या है Easy Trip Planners का स्पेशल प्लान
कंपनी ने आज बाजार नियामक सेबी (SEBI) के नियमों के तहत शेयरहोल्डर्स को अपने खास स्पेशल प्रोग्राम की जानकारी दी है। इसके तहत कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए EMTFAMILY नाम से एक स्पेशल प्रोग्राम लाया है। इस प्रोग्राम के तहत जिन शेयरहोल्डर्स के पास 15 दिन या इससे पहले की होल्डिंग होगी, वे कंपनी के ऐप के जरिए खास ऑफर उठा सकेंगे।
इस प्रोग्राम के तहत शेयरहोल्डर्स को ‘Refer Now & Earn Forever’ प्रोग्राम के तहत एनरोल किया जाएगा। इसके तहत किसी यूजर को कंपनी से रेफर के जरिए जोड़ने पर एक साल तक फ्लाइट्स, होटल्स, होलिडेज, बस और ट्रेन की बुकिंग पर शानदार कैश बैक मिलेगा। 500 से अधिक होटल्स में दो रात की बुकिंग पर एक रात की बुकिंग फ्री मिलेगी। मेडिकल ग्राउंड्स पर पूरा पैसा वापस रिफंड ले सकते हैं। हर ट्रांजैक्शन पर 5 हजार रुपये का वाउचर्स मिलेगा। होटल बुकिंग्स पर 12 फीसदी और बस-ट्रेन की बुकिंग पर 7 फीसदी का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। घरेलू उड़ानों पर 500 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 1 हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।