यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ECB) ने आज 12 दिसंबर को इस साल चौथी बार ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है। ECB ने ब्याज दरों को 0.25 फीसदी कम किया है, जिसके चलते अब यह 3.25 फीसदी से घटकर 3 फीसदी हो गया है। ECB ने कमजोर ग्रोथ के संकेतों, फ्रांस में राजनीतिक अराजकता एवं नए अमेरिकी आयात शुल्क की आशंकाओं के बीच ब्याज दर में कटौती का निर्णय लिया है। ECB ने मुद्रास्फीति के अपने लक्ष्य के करीब पहुंचने और अर्थव्यवस्था में कमजोरी के चलते ब्याज दरों में आगे और भी कटौती करने के लिए रास्ता खुला रखा है।
