Credit Cards

eClerx Services करेगी 13.75 लाख शेयरों का बायबैक, क्या प्राइस हुआ तय

eClerx Services 'टेंडर ऑफर' रूट के जरिए बायबैक करेगी, जिसका मतलब है कि कंपनी मौजूदा शेयरधारकों से एक निश्चित कीमत पर शेयर बायबैक करेगी। कंपनी के प्रमोटर बायबैक प्रक्रिया में भाग लेने का इरादा रखते हैं। eClerx प्रमोटरों के पास वर्तमान में कंपनी में 53.61% इक्विटी है। पिछले 8 साल में यह छठा मौका है, जब कंपनी शेयर बायबैक कर रही है

अपडेटेड May 17, 2024 पर 4:20 PM
Story continues below Advertisement
शेयर बायबैक की रिकॉर्ड डेट बाद में निर्धारित की जाएगी।

eClerx Services Ltd 13.75 लाख इक्विटी शेयरों का बायबैक करने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ने मार्च तिमाही के नतीजों के साथ इस बायबैक को भी मंजूरी दे दी है। पिछले 8 साल में यह छठा मौका है, जब कंपनी शेयर बायबैक कर रही है। eClerx, फॉर्च्यून 2000 एंटरप्राइजेज में शामिल कंपनियों को बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट, ऑटोमेशन और एनालिटिक्स सर्विसेज उपलब्ध कराती है। शेयर बाजारों को दी गई सूचना के मुताबिक, eClerx Services इस बायबैक के लिए 385 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च नहीं करेगी।

eClerx 'टेंडर ऑफर' रूट के जरिए बायबैक करेगी, जिसका मतलब है कि कंपनी मौजूदा शेयरधारकों से एक निश्चित कीमत पर शेयर बायबैक करेगी। शेयर बायबैक की रिकॉर्ड डेट बाद में निर्धारित की जाएगी।

किस कीमत पर होगा बायबैक


बायबैक की कीमत 2,800 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। यह बीएसई पर eClerx Services के शेयर के 17 मई को बंद भाव 2403.20 रुपये से 16.24% ज्यादा है। कंपनी के प्रमोटर बायबैक प्रक्रिया में भाग लेने का इरादा रखते हैं। eClerx प्रमोटरों के पास वर्तमान में कंपनी में 53.61% इक्विटी है।

eClerx की वित्तीय स्थिति

eClerx की ओर से शेयर बाजारों को बताया गया कि मार्च 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 766.52 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2023 तिमाही में यह 693.10 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा मार्च 2024 तिमाही में गिरकर 129.89 करोड़ रुपये रह गया, जो मार्च 2023 तिमाही में 132.35 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 2925.54 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 2647.89 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष के दौरान शुद्ध मुनाफा बढ़कर 511.73 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 489.18 करोड़ रुपये था।

Patanjali Foods रुचि इथोपिया होल्डिंग्स में बेचेगी हिस्सेदारी, जानिए डिटेल

डिविडेंड घोषित

eClerx Services के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।