Swastika Investmart, PRAVESH GOUR
Swastika Investmart, PRAVESH GOUR
07 नवंबर को निफ्टी 18,200 पर स्थित अपने ट्रेंडलाइन और हॉरिजेन्टल रजिस्टेंस के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा और 19000 की तरफ अपने ड्रीम रैली की शुरुआत की। अब इसको 18350 पर बड़े ब्रेकर का सामना करना पड़ेगा। वहीं किसी करेक्शन की स्थित में 18000 पर निफ्टी के लिए बड़ा सपोर्ट नजर आ रहा है।
बैंकनिफ्टी भी 07 नवंबर को 40,800-41,600 के अपने कंसोलिडेशन जोन से बाहर निकलता नजर आया और 41,600 के ऊपर बंद हुआ और इसके लिए 41,800–42,000 पर बड़ा रजिस्टेंस नजर आ रहा है। वहीं नीचे की तरफ 41,000 और फिर उसके बाद 40,800-40,500 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर बैंक निफ्टी 42000 का स्तर पार करने मे सफल रहता है तो हमें इसमें 42,500-43,000 का स्तर देखने को मिल सकता है।
07 नवंबर को बाजार में वोलेटिलिटी लेवल में भी कमी आती दिखी। वोलेटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स 200-DMA के नीचे नजर आ रहा है। जिससे बु्ल्स को सपोर्ट मिल रहा है। अब दूसरी तिमाही के बाकी नतीजों के चलते बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक मोमेंटम देखने को मिल सकता है।
ग्लोबल बाजार में भी कुछ राहत नजर आ रही है। ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अब बाजार की नजर डॉलर इंडेक्स, बॉन्ड यील्ड और यूएस मैक्रो आंकड़ों पर रहेगी।
यहां हम आपको 3 Buy कॉल दे रहे है जिनमें 2-3 हफ्तों में जोरदार कमाई हो सकती है।
Elecon Engineering Company: Buy | LTP: Rs 417 | इस स्टॉक में 377 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 484 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 16 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
IRB Infrastructure Developers: Buy | LTP: Rs 256 | इस स्टॉक में 227 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 314 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 22 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
HPL Electric and Power: Buy | LTP: Rs 100 | इस स्टॉक में 87 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 124 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 24 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।