Get App

शॉर्ट टर्म में करना चाहते है 16-24% तक की कमाई तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

Stock Market- 07 नवंबर को निफ्टी 18,200 पर स्थित अपने ट्रेडलाइन और हॉरिजेनटल रजिस्टेंस के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा और 19000 की तरफ अपने ड्रीम रैली की शुरुआत की

Translated By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 08, 2022 पर 10:02 PM
शॉर्ट टर्म में करना चाहते है 16-24% तक की कमाई तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अब बाजार की नजर डॉलर इंडेक्स , बॉन्ड यील्ड और यूएस मैक्रो आंकड़ो पर रहेगी।

Swastika Investmart, PRAVESH GOUR

07 नवंबर को निफ्टी 18,200 पर स्थित अपने ट्रेंडलाइन और हॉरिजेन्टल रजिस्टेंस के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा और 19000 की तरफ अपने ड्रीम रैली की शुरुआत की। अब इसको 18350 पर बड़े ब्रेकर का सामना करना पड़ेगा। वहीं किसी करेक्शन की स्थित में 18000 पर निफ्टी के लिए बड़ा सपोर्ट नजर आ रहा है।

बैंकनिफ्टी भी 07 नवंबर को 40,800-41,600 के अपने कंसोलिडेशन जोन से बाहर निकलता नजर आया और 41,600 के ऊपर बंद हुआ और इसके लिए 41,800–42,000 पर बड़ा रजिस्टेंस नजर आ रहा है। वहीं नीचे की तरफ 41,000 और फिर उसके बाद 40,800-40,500 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर बैंक निफ्टी 42000 का स्तर पार करने मे सफल रहता है तो हमें इसमें 42,500-43,000 का स्तर देखने को मिल सकता है।

07 नवंबर को बाजार में वोलेटिलिटी लेवल में भी कमी आती दिखी। वोलेटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स 200-DMA के नीचे नजर आ रहा है। जिससे बु्ल्स को सपोर्ट मिल रहा है। अब दूसरी तिमाही के बाकी नतीजों के चलते बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक मोमेंटम  देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें