Vodafone Idea share price:भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज इंट्रा डे में 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। Emirates Telecommunications Group Co (e&) ने वोडाफोन ग्रुप पीएलसी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। बता दें कि वोडाफोन ग्रुप पीएलसी भारत में कारोबार करने वाली वोडाफोन आइडिया की होल्डिंग कंपनी है। इस खबर के बाद आज यह शेयर जोश में रहा। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, e& ने वोडाफोन ग्रुप पीएलसी में अपनी हिस्सेदारी 14 फीसदी से बढ़ाकर 14.6 फीसदी कर दी है।
कंपनी में प्रोमोटरों की हिस्सेदारी 75 फीसदी
दिसंबर 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया में प्रमोटरों की हिस्सेदारी करीब 75 फीसदी थी। इसमें वोडाफोन पीएलसी की हिस्सेदारी 48 फीसदी है। जबकि आदित्य बिड़लाग्रुप की हिस्सेदारी 27 फीसदी है। e& की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक उसको वोडाफोन पीएलसी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 15 फीसदी कनरे के लिए सभी जरूरी मंजूरियां मिल गई हैं। मीडिया में आई खबरों में ये भी कहा गया है कि e& वोडाफोन के अफ्रीकी कारोबार और वोडाकॉम ग्रुप में भी निवेश की संभावना तलाश चुकी है।
एक साल में वोडाफोन पीएलसी के शेयर करीब 29 फीसद टूटे
पिछले एक साल में वोडाफोन पीएलसी के शेयर करीब 29 फीसद टूटे हैं। वोडाफोन पीएलसी ने दिसंबर 2022 में ही अपने सीईओ निक रीड को पद से हटा दिया था। लेकिन अभी तक उनकी जगह किसी की नियुक्ति नहीं हुई है। वहीं वोडाफोन आइडिया की बात करें तो कुमार मंगलम बिरला के एक बार फिर से कंपनी के बोर्ड में एडिशल डायरेक्टर के तौर पर शामिल होने के खबरों के बीच यह शेयर पिछले हफ्ते भी 10 फीसदी भागा था।
फरवरी 2023 में केंद्र सरकार ने कहा था कि वो बकाया ब्याज, स्पक्ट्रम फीस और एजीआर बकाए के एवज में कंपनी में करीब 33 फीसदी हिस्सेदारी लेगी। केंद्र सरकार के इस कदम से सरकार वोडाफोन आइडिया की सबसे बड़ी शेयर धारक बन जाएगी। कंपनी में प्रमोटरों में हिस्सेदारी घटकर 50 फीसदी के आसपास आ जाएगी।