F&O Manual:सपाट बाजार में ट्रेडर्स अपना रहे न्यूट्रल रणनीति, MCX और इप्का लैब्स में हैवी शॉर्ट बिल्ड-अप

F&O Manual:अधिकतम कॉल राइटिंग 17800 और अधिकतम पुट राइटिंग 17700 के स्ट्राइक पर देखने को मिला है। इससे संकेत मिलता है आज निफ्टी इसी रेंज में घूमता रहेगा। मेहता इक्विटीज के सीनियर वीपी (रिसर्च) प्रशांत तापसे का कहना है कि गुरुवार को होने वाले अप्रैल फ्यूचर्स एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्टों की एक्पायरी के चलते अगले दो कारोबारी दिनों के दौरान बाजार में अस्थिरता जारी रहेगी। निवेशकों की नजर 3 मई को होने वाली यूएस फेड की बैठक के नतीजों पर भी लगी हुई है

अपडेटेड Apr 26, 2023 पर 1:49 PM
Story continues below Advertisement
एमसीएक्स में भी शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला है। बता दें कि शॉर्ट बिल्डअप एक निगेटिव संकेत है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    F&O Manual: खराब ग्लोबल संकेतों ने आज बाजार पर दबाव बनाया है। जिसके चलते बाजार आज कंसोलिडेशन के मूड में दिख रहे हैं। बैंक शेयर सबसे ज्यादा गिरे हैं। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में गिरावट है। पिछले कारोबारी सत्र की तेजी के बाद आज बैंक और मेटल स्टॉक्स में मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है। फिलहाल 12.30 बजे के आसपास निफ्टी 18.85 अंक यानी 0.11 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 17788 के आसपास दिख रहा है। जबकि बैंक निफ्टी 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 42712.15 के स्तर पर सपाट दिख रहा है।

    ऑप्शन आंकड़ों पर नजर डालें तो 17750 का स्तर बुल्स और बियर्स के लिए मैदान-ए-जंग बना हुआ है। ऐसा लगता है कि ट्रेडर्स ने इस स्ट्राइक प्राइस पर एक तटस्थ रुख अपना लिया है। इससे ये संकेत मिलता है कि ट्रेडर्स को बाजार की आगे की दिशा साफ नहीं दिख रही है।

    ट्रेडर्स के मुताबिक अधिकतम कॉल राइटिंग 17800 और अधिकतम पुट राइटिंग 17700 के स्ट्राइक पर देखने को मिला है। इससे संकेत मिलता है आज निफ्टी इसी रेंज में घूमता रहेगा। मेहता इक्विटीज के सीनियर वीपी (रिसर्च) प्रशांत तापसे का कहना है कि गुरुवार को होने वाले अप्रैल फ्यूचर्स एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्टों की एक्पायरी के चलते अगले दो कारोबारी दिनों के दौरान बाजार में अस्थिरता जारी रहेगी। निवेशकों की नजर 3 मई को होने वाली यूएस फेड की बैठक के नतीजों पर भी लगी हुई है। एफआईआई द्वारा पिछले 7 सत्रों में 5100 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली के बाद सेंटीमेंट पर निगेटिव असर पड़ा है। ऐसे में ट्रेडर सावधानी बरतते नजर आ रहे हैं। टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी अब जब तक 17,863 का बाधा तोड़कर ऊपर नहीं जाता तब तक संघर्ष ही करता नजर आएगा।


    आज के कारोबार में गुजरात स्थित पीएसयू के लिए नीति में कुछ बदलावों के बाद गुजरात नर्मदा फर्टिलाइजर्स में भारी लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है। इसके अलावा चंबल फर्टिलाइजर, इंडस टावर्स और वोल्टास में बुल्स की तरफ से एक्शन होता दिखा है। बता दें कि लॉन्ग बिल्डअप एक बुलिश संकेत है। ये स्थिति तब बनती है जब शेयर की कीमतों में बढ़त के साथ ओपन इंटरेस्ट और वॉल्यूम दोनों में बढ़त होती है।

    Daily Voice: बैंकिंग शेयरों का रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो अच्छा, मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रा स्टॉक्स पर भी रहे नजर

    दूसरी तरफ इप्का लेवोरेटरीज पर आज भी दबाव बना हुआ है। इसमें शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला है। सॉफ्टवेयर की समस्या से जूझ रहे एमसीएक्स में भी शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला है। बता दें कि शॉर्ट बिल्डअप एक निगेटिव संकेत है। ये स्थिति तब बनती है जब किसी स्टॉक की कीमत में गिरावट के साथ ही उसके वॉल्यूम और ओपन इंटरेस्ट में गिरावट होती है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।