EMS Stocks : बाजार का फोकस आज EMS कंपनियों पर रहा। दरअसल इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग PLI स्कीम के तहत सरकार ने सात कंपनियों के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस डिटेल्स बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के असीम मनचंदा ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट PLI स्कीम के तहत सरकार ने 7 कंपनियों के मैन्युफैक्चरिंग प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
ये 7 कंपनियां 5500 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी। ये 7 कंपनियां करीब 44,000 करोड़ रुपए का उत्पादन करेंगी। इनके द्वारा मल्टी लेयर PCBs और कैमरा माड्यूल का उत्पादन होगा। इनके प्लांट तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में लगेंगे। इससे करीब 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
इससे सबसे बड़ा फायदा Kaynes Tech और Syrma SGS को होगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कई और घरेलू और ग्लोबल कंपनियों के प्रस्ताव विचाराधीन है। आगे Dixon Tech, PG Electroplast और दूसरी कंपनियों के प्रस्ताव मंजूर हो सकते हैं।
केन्स सर्किट इंडिया के चार प्रस्तावों को मंजूरी
सरकार ने केन्स टेक्नोलजी की सब्सिडियरी कंपनी केन्स सर्किट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 3200 करोड़ रुपए के चार प्रस्तावों को मंजूरी दी है। कंपनी किस-किस चीज का उत्पादन करेगी और कब तक कंपनी अपना पहला उत्पादन पूरा कर लेगी, इस पर कंपनी के एमडी रमेश कुन्हीकन्नन ने कहा कि कंपनी के 4 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। इन प्रोजेक्ट्स पर कंपनी 3,200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी मल्टीलेयर PBC और लेमिनेट बनाएगी।
इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ने बिल्डिंग में निवेश की शुरुआत की है। यह बिल्डिंग दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगी।
कंपनी का लक्ष्य मार्च तक उत्पादन शुरू करने का है। दूसरी तिमाही तक कंपनी का उत्पादन शुरू हो सकता है। इससे भारत आत्मनिर्भर होगा और PCB का आयात घटेगा।
Syrma SGS के 765 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी
Syrma SGS के MD जे एस गुजराल ने कहा कि कंपनी के 765 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। कंपनी आंध्र प्रदेश में प्लांट लगाएगी। इस प्लांट में मल्टी लेयर PCB की मैन्युफैक्चरिंग होगी। यहां करीब 7,800 करोड़ रुपए का उत्पादन होगा। 2026 तक फैक्ट्री बनकर तैयार हो जाएगी। अभी भारत में PCB मैन्युफैक्चरिंग 10 फीसदी ही होती है। इससे भारत को विदेशी मुद्रा में बचत करने में मदद मिलेगी।
इन शेयरों को लगे पंख
Syrma SGS के शेयर आज 47.30 रुपए यानी 6.27 फीसदी की बढ़त के साथ 802.25 रुपए के स्तर पर बंद हुए हैं। आज का इसका दिन का हाई 809.55 रुपए है। वहीं, Kaynes Tech के शेयर 104.50 रुपए यानी 1.55 फीसदी की तेजी लेकर 6842 रुपए के स्तर पर बंद हुए है। आज इस स्टॉक में इंट्राडे में 3 फीसदी से ज्यादा कि बढ़त देखने को मिली है। आज का इसका दिन का हाई 6,998 रुपए है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।